बैराड। आज बैराड में किसान कांग्रेस के बैनर तले भाजपा के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और क्षेत्रीय विधायक सुरेश राठखेडा का पुतला दहन किया गया। इस दौरान नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस नारेबाजी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया परिवार पर जमकर निशाना साधा।

किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रदीप उर्फ छोटू रावत के नेतृत्व में आज बैराड के मैन चौराहे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुरेश राठखेडा के पुतले का दहन किया गया। पुतला फूंकने के बाद कांग्रेसी कार्यकताओं ने नारेबाजी करते हुए नारे सिंधिया मुर्दावाद और सुरेश राठखेडा मुर्दावाद के जमकर नारे लगाए।

नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नया नारा लगाया जिसमें दादा मिल गया गोरों से और पोता मिल गया चोरों से सहित अन्य नारे लगाए। इस दौरान किसान कांग्रेस के महामंत्री छोटू रावत के साथ डॉ रामदुलारे यादव,बाबू ओझा, नीरज गर्ग, सचिन रावत, मोहित शर्मा,राजा ठाकुर,हीरा ओझा,हेमंत रावत,हल्के जाटव,अंकित ओझा,विवेक नामदेव,सागर नामदेव,अन्नू ओझा,रूपेश भारद्वाज सहित लगभग आधा सैंकडा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।