ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर 15/03/2020
सनातन हिंदू संघ की मुख्य संचालक मंगला जोशी मोहनी भिलाई छत्तीसगढ़ एवं दीपा शर्मा मुंबई महाराष्ट्र के निर्देश अनुसार देशभर के कोरोना वायरस से लोग भयवीत तो रहे हैं भयवीत होने की जरूरत नहीं है हमारी हिंदू संस्कृति की परंपराओं पर चले जिससे कि आपको अनेकों बीमारियों से राहत मिलेगी और कोई भी वायरस आपका बाल भी बाकी नहीं कर सकेगा जैसे सुबह संध्या करनी चाहिए संध्या के समय हमारे लिए व्यायाम बगैरा करना चाहिए शारीरिक क्षमताएं बढ़ेंगे रोगों का विनाश हुआ सुबह शाम गरम गुनगुने पानी से कुल्ला करना चाहिए वायरस को बताया जाता है कि गले में खराश पैदा करता है सुबह उठकर मंजन करते समय गुनगुने पानी से गुल्ला करें जिससे कि आपका वायरस नहीं आ पाएगा और हिंदू संस्कृति के नियमों का पालन करते रहे हिंदू पुराणों के मुताबिक बताया जाता है कि कलयुग में हनुमान जी महाराज हैं इनकी आराधना करना चाहिए सुबह के समय एक बार हनुमान चालीसा का पाठ कर दिन का शुभारंभ करना चाहिए जिससे कि आपको हर समस्या का समाधान होगा जैसे हनुमान चालीसा में शब्द लिखे हैं नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बलबीरा हमारे बालाजी सरकार का ध्यान निरंतर लगाना चाहिए मंदिर एवं घर पर शंख की ध्वनि करना चाहिए जिससे कि हमारे शरीर रे क्षमताएं बढ़ती हैं आज हमारी संस्कृति को पूरा विश्व सम्मानित करता है हमारी हिंदू संस्कृति सदैव एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाती है अखंड एवं प्राचीन है सनातन हिंदू संघ की मेन भूमिका मध्यप्रदेश में निभा रहे विप्र एकता फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन भार्गव शिवपुरी विप्र एकता फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव एवं मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा बामौर बदरवास एवं नितेश यादव चदोरीया बदरवास हर गांव हर घर हर शहर तक हिंदू संस्कृति की परंपराओं को पहुंचाने का मध्य प्रदेश में कार्य किया जा रहा है पवन भार्गव गौरव शर्मा नितेश यादव द्वारा शर्मा भार्गव यादव द्वारा कहा गया है कि हमारे सत्य सनातन धर्म के लिए बलिदान देने वाले महावीर पुरुष महारानी लक्ष्मीबाई महाराणा प्रताप शिवाजी राजे महाराज मंगल पांडे जैसे सुर वीरों ने हमारे सत्य सनातन धर्म के लिए और देश के लिए अपनी कुर्बानिया दी है हम इन सभी के दिखाए हुए मार्ग दर्शन ऊपर सदैव चलेंगे जो हमारे लिए सनातन हिंदू संघ के मुख्य संचालक मंगला जोशी मोहनी एवं दीपा शर्मा जी द्वारा दिया गया है निर्देश हम सदैव इस निर्देश का पालन सदैव करते रहेंगे हमारा मुख्य ऊदेश है भारत वर्ष में और पूरे विश्व में वंदे मातरम भारत माता की जय जय श्रीराम के नारे से संबोधित हो यही हमारा मुख्य उद्देश है पवन भार्गव एवं गौरव शर्मा एवं नितेश यादव का यह कहना है
No comments:
Post a Comment