दतिया - हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी क्रांतिकारी विचारधारा युवा संगठन ने सीता सागर के समीप स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद जी की शहादत को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर श्रधान्जली अर्पित की । कार्यक्रम की शुरुबात संगठन के अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी दुवारा आजाद जी की प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ाकर एवम दीप प्रजवलित कर की गई । तात्पश्यचात हिन्दू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने आजाद जी को ईष्वरीय अंश मानते हुए उनकी आरती की बाद में संगठन के सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित करते हुए आज़ाद जी की आरती की । इस कार्यक्रम के दौरान सोनू झंडागुरु, गौरव पांडेय, विनीत शर्मा,अनुभव दुबेदी, सागर शर्मा, अजय मिश्रा, प्रदीप शर्मा, अभिषेक दांगी, संदीप झाँ, शांतनु दुबेदी, कौशल पाठक, दीपक चौबे, शुभम विश्कर्मा, शानू मिश्रा, एवम हरीश चंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे
Sunday, March 1, 2020

Home
Unlabelled
अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद जी की शहादत को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर श्रधान्जली अर्पित की
अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद जी की शहादत को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर श्रधान्जली अर्पित की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment