दतिया ब्रेकिंग।
-पॉलीथिन पर अब तक कि बडी कार्यवाही के दुकानदारों में मची खलबली। आज पहली बार शाम के समय चला अभियान तो 15 दुकानदारों पर मिली 50 किलो पॉलीथिन।किराना दुकान, दुग्ध विक्रेता, मिष्ठान भंडार, पानी पूरी, दुकान के अतिक्रमण, कचरा मिलने पर 200 से 1000 रुपये तक का जुर्माना किया वसूल। एसीईओ धनंजय मिश्रा के साथ सीएमओ बाबूलाल कुशवाहा, रहीश कुरेशी समेत पुलिस कर्मी रहे शामिल।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने भी कार्यवाही की प्रशंसा कर आमजन से की पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने की अपील। पॉलीथिन पर टाउन हॉल, बड़ा बाजार, किलचौक, बिहारी जी मार्ग, राजगढ़ चौराहा, पीताम्बरा पीठ, पुरानी कलेक्टोरेट तक कार्यवाही से हड़कंप।
No comments:
Post a Comment