अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पल्टी तीन घायल एक कि मौत। - The Sanskar News

Breaking

Sunday, March 1, 2020

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पल्टी तीन घायल एक कि मौत।

दतिया ब्रेकिंग-अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पल्टी तीन घायल एक कि मौत।

खबर दतिया से ट्रैक्टर ट्रॉली पल्ट जाने से तीन लोग   घायल हो गए एक युवक की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार बड़ौनी ग्राम कंमथरा पर दतिया से बिल्हारी जा रही ट्रैक्टर ट्रोली पल्टी जिसमे कप्तान पुत्र छोटे लाल रजक उम्र22 बर्ष निवासी बिल्हारी की मौत हो गई है।
वही रामकिशन पुत्र गन्धा कुशवाहा निवासी बिलहारी 
अजय पुत्र नारायण कुशवाह ,गीता पत्नी संतोष कुशवाह, भगवती पत्नी पतिराम कुशवाह गम्भीर 
घायलों को जिला अस्पताल में रैफर किया गया है ।

No comments:

Post a Comment