5 मार्च 2020 , संस्कार न्यूज़ , पवन भार्गव

अक्सर आपने प्रेमी जोड़ों को किसी दूसरे से अधिक बात करने या किसी अन्य से संबंध को लेकर लड़ते देखा होगा। मगर संगमनगरी प्रयागराज में एक ऐसा अनोखा वाक्या हुआ है कि इसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। यह मामला प्रयागराज के करनलगंज थाना क्षेत्र का है। मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला जानने के लिए अगली स्लाइड पढ़ें।
यूपी के प्रयागराज में अनोखी शादी का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी दो प्रेमिका के साथ मंदिर में एक साथ रचा डाली। यहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक शादी से पहले युवक की एक प्रेमिका ने उसे धमकाया था कि अगर उसने शादी नहीं की तो प्रेमिका जहर खाकर जान दे देगी। बता दें कि पूरा मामला कर्नलगंज थाने के ढरहरिया इलाके का है, जहां पुलिस ने कुछ दिन पहले ही युवक को उसकी प्रेमिका को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार भी किया था।

युवक अपने इलाके की एक लड़की से प्रेम करता था। कई साल से उसकी प्रेम कहानी चल रही थी। चार दिन पहले उसकी पहली प्रेमिका ने उसे दूसरी के साथ देख लिया तो हंगामा करने लगी। मामला इतना बढ़ा कि युवक ने पूर्व प्रेमिका को थप्पड़ जड़ दिया। इस पर उसने पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर उसका शांति भंग में चालान कर दिया।

युवक ने मंदिर में दो प्रेमिकाओं के साथ की शादी -
जमानत पर रिहा होने के बाद युवक सोमवार की देर शाम प्रेमिका से शादी करने की बात की तो पूर्व प्रेमिका भी वहां पहुंच गई। जिसके चलते वहां काफी हंगामा हो गया। इसके बाद घर के पास ही एक मंदिर में सबके सामने युवक ने अपनी दोनों प्रेमिकाओं के साथ शादी की और मंगलसूत्र भी पहनाया।

युवक ने मंदिर में दो प्रेमिकाओं के साथ की शादी - फोटो : अमर उजाला
इसके बाद दोनों को अपने साथ घर ले जाने की बात कह कर युवक कहीं निकल गया। लेकिन बताया जा रहा है कि युवक को उसके घर वालों ने घर में घुसने नहीं दिया। युवक कहां गया है, इसका अभी तक किसी को पता नहीं चल पाया है। अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आसपास के इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment