भोपाल। शाहपुरा पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की छह बाइक भी मिली है। पुलिस वाहनों की कीमत तीन लाख रुपए बता रही है। शाहपुरा पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि इंडस चौराहे के पास दो युवक संदिग्ध हालत में अंधेरे में खड़े हैं। वह किसी का इंतजार कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने चौराहे की घेराबंदी कर दोनों संदिग्ध को थाने ले आई। जहां पूछताछ के बाद सामने आया कि वह बाइक चोर हैं और चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे। जिसका वे खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। आरोपितों की पहचान रामकिशोर लोधी (35) निवासी देवरी जिला रायसेन और रोहित विश्वकर्मा (23) निवासी गायत्री नगर न्यू मिनाल के पीछे थाना अशोका गार्डन भोपाल के रूप में हुई है।
चार स्थानों से वाहन चोरी किए थे:-
रामकिशोर के पास मिली बाइक गायत्री नगर और रोहित के पास मिली बाइक गोविंदपुरा मेले से चोरी की गई थी। पूछताछ में सामने आया कि चोर, नाबालिग के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने नाबालिग के झील नगर स्थित घर पर दबिश दी तो चोरी की चार अन्य बाइक भी बरामद हुई। इस पर नाबालिग को भी पकड़ लिया। तीनों के पास से कुल छह बाइक बरामद हुई। आरोपितों ने वाहन गोविंदपुरा, अयोध्या नगर, हबीबगंज, अशोका गार्डन समेत अन्य स्थानों से चोरी करना कबूल किया है।
No comments:
Post a Comment