नल कनेक्शन प्रदान करने लेगेंगे कैंप, अभी तक 352 के नल कनेक्शन हुए - The Sanskar News

Breaking

Saturday, March 7, 2020

नल कनेक्शन प्रदान करने लेगेंगे कैंप, अभी तक 352 के नल कनेक्शन हुए

नल कनेक्शन प्रदान करने लेगेंगे कैंप, अभी तक 352 के नल कनेक्शन हुए
शिवपुरी, 07 मार्च 2020/ नगर पालिका द्वारा शहर में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डालने और नल कनेक्शन का काम किया जा रहा है ताकि शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न न हो। नल कनेक्शन के लिए नगर पालिका द्वारा कैंप भी लगाए जा रहे है और अभी तक इन कैंपों में प्राप्त 545 आवेदनों में से 352 के नल कनेक्शन पूर्ण कर दिए गए है।
शिवपुरी नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि अभी विवेकानंद काॅलोनी में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से की जा रही है और हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में 2 दिन बाद पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न वार्डों में नल कनेक्शन के आवेदन जमा करने के लिए कैंप लगाये जाएगें। फतेहपुर टंकी क्षेत्र में 12 मार्च को कैंप लगेगा। भारतीय विद्यालय टंकी क्षेत्र में शिवमंदिर टाॅकिज के पीछे 16 मार्च, सुभाष काॅलोनी प्रजापति मंदिर के पीछे 19 मार्च, विकास प्राधिकरण में 23 मार्च को कैंप लगेगा। ठकुरपुरा टंकी क्षेत्र में करौंदी सम्पवेल के पीछे 26 मार्च व करौंदी काॅलोनी शुलभ काॅम्प्लेक्स के पास 30 मार्च को और लुधावली टंकी क्षेत्र के नागरिकों के लिए लुधावली आंगनवाड़ी के पास 3 अप्रैल को कैम्प लगेगा।
नगर पालिका अधिकारी ने शहरवासियों से अपील की है कि जिन लोगों के कनेक्शन नहीं हुए हैं वह नवीन नल कनेक्शन करायें। नल कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को 2700 रूपए शुल्क जमा करना है। साथ ही राशनकार्ड की छायाप्रति, आधारकार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो और शपथ पत्र भी देना है।

No comments:

Post a Comment