350 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Saturday, March 7, 2020

350 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा

शिवपुरी पुलिस द्वारा 350 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा

थाना प्रभारी बामोरकला उनि. रामेंद्र सिंह चौहान को सूचना मिली की ग्राम बेड़ा नयागांव में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है जिस पर से थाना प्रभारी बामोरकला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखविर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा ग्राम बेड़ा नयागांव में पहुंचकर दबिश दी तो दबिश के दौरान आरोपी के खेत में निर्माणाधीन कमरे के पास  से 7 पेटी देसी प्लेन शराब के 350 क्वार्टर कुल शराब कीमती  21000 रुपए की मिली जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी बिठ्ठू उर्फ़ मेखलाल पुत्र जसरथ जाटव उम्र 23 साल के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।

No comments:

Post a Comment