पीएम मोदी का दूसरा संबोधन तय आपको करना है की आप घर में रहना पसंद करेंगे या अस्पताल में रहनासोशल डिस्टनसिंग ही एक मात्र उपाय है इस महामारी से बचने के लिए 21 दिन तक पूरा भारत लॉक डाउन - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, March 24, 2020

पीएम मोदी का दूसरा संबोधन तय आपको करना है की आप घर में रहना पसंद करेंगे या अस्पताल में रहनासोशल डिस्टनसिंग ही एक मात्र उपाय है इस महामारी से बचने के लिए 21 दिन तक पूरा भारत लॉक डाउन


24 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़


नई दिल्ली : आपकी लपरहवाहि के चलते देश खतरे में पड़ सकता है, आपकी गलती की कीमत देश को चुकानी पड़ेगी
आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉक डाउन होने जा रहा है
देश और उसके नागरिकों को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई जा रही है
सभी जगह सम्पूर्ण लॉक डाउन होगा
ये लॉक डाउन कर्फ्यू ही है
जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त होगा ये लॉक डाउन
एक एक भारतीय को बचाने के लिये ही ये सम्पूर्ण लॉक डाउन है
मेरी आपसे प्रार्थना है की लोग जहां भी हैं वही रहें
ये लॉक डाउन 21 दिनों का है
3 सप्ताह का है ये सम्पूर्ण लॉक डाउन
आने वाले 21 दिन सभी के लिए महत्वपूर्ण है
कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए एक कदम महत्वपूर्ण है अगर ये 21 दिन नहीं संबल, तो देश 21 साल पीछे चला जायेगा
यह बातें में आपके परिवार के सदस्य के नाते कह रहा हूँ
बाहर निकलना भूल जाइए
अपने घरों में ही रहे
घर से बाहर पड़ने वाला सिर्फ एक कदम से कोरोना जीत जाएगा अपने घरों में रहिये, और कोरोना को हराइये
कोरोना : कोई रोड पर न निकले
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना पहुंचता है तो इसे जानने में कई दिन लग जाते हैं
व्यक्ति बताते है कि इससे संक्रमित एक व्यक्ति ही लोगों में संक्रमण डाल सकता है
कोरोना से 11 दिनों में 1 लाख संक्रमित हो गए, 67 दिनों में इसने 1 लाख लोगों को संक्रमण किया था
तेज़ी से फैल रहा है ये कोरोना
जब ये फैलना शुरू करता है तो इसे रोकना मुश्किल होता है
चीन जर्मनी जापान आदि में जब कोरोना ने फैलना शरू किया तो हालात बेकाबू हो गए
इन देशों की व्यवस्था बेहतरीन मानी जाती है बावजूद इसके ये देश कोरोना को कंट्रोल नही कर पाए
साथियों कोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण सिर्फ सोशल डिस्टनसिंग है
कई देशों के नागरिकों ने सरकारी निर्देशों का पालन किया तभी वो इससे उभर पाए
हमारे सामने सिर्फ एक रास्ता है, हमें घर से बाहर नही निकलना है, हमे घर मे रहना है
पीएम से लेकर गांव के छोटे से नागरिक के लिए जरूरी है ये सम्पूर्ण लॉक डाउन
हमे इस महामारी का संक्रमण रोकना है, इसकी चेन तोड़ना है
हम उस स्टेज पर है जहां हमारे संकल्प को मजबूत करना है, संयम बरतना है
जान है तो जहांन है
धैर्य और अनुशाशन की घड़ी है
लॉक डाउन की स्थिति में हमे संकल्प निभाना है
मेरी आपसे प्राथना है कि घरों में रहते हुए उन लोगों के बारे में सोचिये जो अपना कर्तव्य निभाने के लिए काम कर रहे हैं
अस्पताल प्रशासन, एम्बुलेंस ड्राइवर, साफ सफाई वाले, नर्स, इन सब के लिए प्रार्थना करिए
मीडिया के लोगों के बारे में सोचिये, जो खतरा उठाकर जनता को सही जानकारी मुहैया करा रहे हैं
पुलिस वालों के लिए प्राथना कीजिए जो घर परिवाफ छोड़ कर जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है
सरकारें तेज़ी से काम कर रही है, कोई भी असुविधा न हो इसके लिए सभी उपाय किये गए हैं
संकट की घड़ी है, गरीबों के लिए सरकार जुटी हुई है
गरीबों की मदद के लिए कई लोग साथ आ रहे हैं
इस महामारी से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं पर केंद्र सकरार काम कर रही है
कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 15000 करोड़ रुपये केंद्र सकरार दिये है सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी
राज्य सरकारों से अनुरोध है- स्वास्थ सेवा प्राथमिकता होनी चाहिए
देश का प्राइवेट सेक्टर भी हमारे और देश वासियो  के साथ है अफवाहों पर देशवासी ध्यान ने दें, अंध्विश्वास से बचें इस बीमारी के लक्षण के दौरान बिना सलाह के कोई दवा ना लें हर भारतीय संकट की इस घड़ी में निर्देशो। का पालन करेंगा
आपकी रक्षा के लिए ही ये सम्पूर्ण लॉक डाउन है
हम इस मुश्किल घड़ी से विजयी होकर निकलेंगे

*आपका धन्यवाद*

संस्कार न्यूज़

No comments:

Post a Comment