पति से ऐसे गुस्साई पत्नी की दोनों बच्चों को दिया पानी की टंकी में फेंक, झगड़े ने ली 2 मासूमों की मौत - The Sanskar News

Breaking

Sunday, March 22, 2020

पति से ऐसे गुस्साई पत्नी की दोनों बच्चों को दिया पानी की टंकी में फेंक, झगड़े ने ली 2 मासूमों की मौत

मामला आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला का है जहां पति पत्नी में को किसी बाद को लेकर बहस हो गई. मामला इतना बड़ गया कि दोनों लोगों में जमकर लड़ाई हो गई और गुस्से में पत्नी ने अपने दोनों बच्चों को पानी के टैंक में फेंक दिया. जहां उन बच्चों की डूब कर मौत हो गई।

इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया और महिला को हिरासत में ले लिया. चंदरलप्पडू पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर मणि कुमार ने बताया कि आरोपी महिला का नाम कोटा जेनिता है जिसकी उम्र 24 साल है. वह कृष्णा जिले के मुप्पल्ला गांव की रहने वाली है. वह अपने पति अजय कुमार के साथ रहती थी।

घटना रविवार सुबह 10 की है जब पति पत्नी के बीच कुछ छोटे घरेलू मुद्दों को लेकर लड़ाई हो गई. लड़ाई से नाराज होकर पति अजय कुमार घर से बाहर चला गया. इस दौरान गुस्से में पत्नी ने अपने दोनों बच्चों को पानी के टैंक में फेंक दिया जहां उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक एक बच्चे की उम्र ढाई साल और दूसरे बच्चे की उम्र तीन महीने थी. पुलिस फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी और मामले की जांच की जाएगी।

No comments:

Post a Comment