
मध्य प्रदेश विधानसभा कोरोना की वजह से 26 मार्च तक स्थगित।
भाजपा ने फ्लोर टेस्ट करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका।
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक बेंगलुरु में मौजूद विधायक आ सकते हैं
भोपाल-राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को कोरोना वायरस के चलते 26 मार्च तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद भाजपा नेता अपने विधायको को लेकर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड करवाई। उन्होंने राज्यपाल से कमलनाथ सरकार के अल्पमत में होने की बात कही और भाजपा के बहुमत में होने की बात रखी। उन्होंने यह भी कहा कि आपके आदेश के बाद भी फ्लोर टेस्ट नहीं करवाया गया। इस पर राज्यपाल ने कहा कि मुझे आदेश का पालन करवाना आता है, आप निश्चिंत रहिए जो उचित कार्रवाई होगी मैं करुंगा। उधर शिवराज सिंह चौहान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गई, जिस पर कल मंगलवार को सुनवाई होगी। बेंगलुरु में मौजूद विधायक भी मीडिया में सामने आकर अपना पक्ष रखेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कारोनो पर कहा कि कोरोना से बचने के लिए मध्य प्रदेश में स्थिर सरकार की जरूरत, अस्थिर सरकार कोरोना से नहीं बचा सकती। सीएम कमलनाथ ने भाजपा नेताओं के फ्लोर टेस्ट से बचने के आरोपों पर कहा कि अगर भाजपा को लगता कि उनके पास बहुमत है तो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं। इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। मध्य प्रदेश के इस सियासी घमासान की हर जानकारी पढ़िए यहां…
16 March 2020
05:12 PM
भोपाल। सांसद विवेक तनखा ने कहा- भाजपा ने आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष से समय मांगा है जो उन्हें 26 मार्च के बाद दे दिया जाएगा। तकनीकी रूप से फ्लोर टेस्ट अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद ही होता है।
05:06 PM
राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के संबंध में फिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। अपनी शक्तियों का पुन : उपयोग करते हुए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को निर्देश दिए हैं।
05:01 PM
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर फिर फ्लोर टेस्ट करवाने को कहा।
04:53 PM
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक बेंगलुरु में ही रुके हुए हैं। भोपाल में विधानसभा सत्र की शुरुआत में नहीं पहुंचे।
04:44 PM
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में सभी प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई। नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर होगी बैठक। धर्मेंद्र प्रधान, अनिल जैन, ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक में रहेंगे मौजूद। मप्र के सियासी घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी।
04:24 PM
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिल्ली रवाना
मंत्री जीतू पटवारी हुए दिल्ली के लिए रवाना। पटवारी के साथ मंत्री उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, महाअधिवक्ता मध्यप्रदेश शशांक शेखर और बलराम चौधरी भी हुए दिल्ली रवाना। प्राइवेट विमान से हुए भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना
04:17 PM
सिंधिया सहित भाजपा प्रत्याशी सोलंकी के नामांकन पत्र पर आपत्ति
भोपाल । राज्यसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह , फूलसिंह बरैया एवं रंजना बघेल के नामांकन फ़ॉर्म स्वीकार। सिंधिया और सुमेर सिंह के फॉर्म पर आपत्ति। अब कल 11 बजे होगी समीक्षा। सिंधिया पर EOW में दर्ज मामले का जिक्र नहीं करने का आरोप है।
04:16 PM
भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें भरोसा है कि 48 घंटे में बदल सकती है सरकार।
04:12 PM
भाजपा विधायकों को अभी घर की बजाए वापस मानेसर भेजा जाएगा। कल रात भोपाल आए थे सभी विधायक। 26 मार्च को होना हे राज्यसभा चुनाव। आज शाम पांच बजे मानेसर के होटल में ही रखा जाएगा विधायकों को ।
03:37 PM
सिंधिया सहित भाजपा प्रत्याशी सोलंकी के नामांकन पत्र पर आपत्ति
भोपाल । राज्यसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह , फूलसिंह बरैया एवं रंजना बघेल के नामांकन फ़ॉर्म स्वीकार। सिंधिया और सुमेर सिंह के फॉर्म पर आपत्ति। अब कल 11 बजे होगी समीक्षा। सिंधिया पर EOW में दर्ज मामले का जिक्र नहीं करने का आरोप है।
03:14 PM
कमलनाथ जी की सरकार अल्पमत में है, बहुमत खो चुकी है!
राज्यपाल महोदय ने सरकार को आदेश दिया था कि वो आज ही उनके अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट कराए।
बहुमत होता तो सरकार को दिक्कत नहीं होती, लेकिन मुख्यमंत्री इससे बच रहे हैं। सरकार ‘रणछोड़दास’ बन गई है।
कमलनाथ जी की सरकार अल्पमत में है, बहुमत खो चुकी है!
राज्यपाल महोदय ने सरकार को आदेश दिया था कि वो आज ही उनके अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट कराए।
बहुमत होता तो सरकार को दिक्कत नहीं होती, लेकिन मुख्यमंत्री इससे बच रहे हैं। सरकार ‘रणछोड़दास’ बन गई है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को एक क्षण भी सरकार चलाने का अधिकार नहीं है!
सदन की जो एफेक्टिव संख्या है, उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पास केवल 92 विधायक बचे हैं। यह बिलकुल स्पष्ट है कि बहुमत अब @BJP4MP के पास है।
अल्पमत की सरकार अब कोई निर्णय नहीं ले सकती!
@ChouhanShivraj को जवाब दिया जा रहा है
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को एक क्षण भी सरकार चलाने का अधिकार नहीं है!
सदन की जो एफेक्टिव संख्या है, उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पास केवल 92 विधायक बचे हैं। यह बिलकुल स्पष्ट है कि बहुमत अब @BJP4MP के पास है।
अल्पमत की सरकार अब कोई निर्णय नहीं ले सकती!
आज राज्यपाल महोदय ने हमें आश्वस्त किया है कि हमारे साथ ही सभी विधायकों के और प्रदेश की जनता के संवैधानिक अधिकारों की वे रक्षा करेंगे।
हम देश की सर्वोच्च अदालत, माननीय सर्वोच्च न्यायालय भी पहुँचे हैं।
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी सीएम हाउस पहुंचे
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंचे। कोरोना की वजह से विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाने का उन्होंने स्वागत किया। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि मुझे कोई भी बंधक नहीं बना सकता।
01:38 PM
राज्यपाल ने कहा, अपने आदेश का पालन करवाना मुझे आता है
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहुमत भाजपा का है, कांग्रेस के बाद अब केवल 92 विधायक बचे हैं। इस वजह से कमलनाथ सरकार रणछोड़ दास बन गई और विधानसभा को स्थगित करवाकर भाग गई। अस्थिर सरकार कोरोना से भी नहीं बचा सकती, इससे बचने के लिए स्थिर सरकार चाहिए। मुख्यमंत्री फ्लोर टेस्ट से बच रहे हैं। इसलिए भाजपा के 106 विधायकों की राज्यपाल के सामने परेड करवाई गई है। राज्यपला ने कहा कि जब मैंने निर्देश दिए थे तो उनका पालन होना था, उन्होंने विधायकों से कहा कि आप निश्चिंत रहिए जो उचित कार्रवाई होगी मैं करुंगा। अपने आदेश का पालन करवाना मुझे आता है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बताया कि राज्यपाल टंडन ने आश्वस्त किया है की संविधान का पालन कराया जाएगा भार्गव ने बताया कि सभी विधायकों ने राज्यपाल से शिकायत कि है कि कमलनाथ सरकार ने राज्यपाल के निर्देशों की अवहेलना और अवमानना की है।
भाजपा ने राज्यपाल के सामने 106 विधायकों की परेड करवाई
राज्यपाल लालजी टंडन के सामने भाजपा विधायकों की परेड हुई। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने 106 विधायकों के शपथ पत्र सौपकर मध्य प्रदेश में बहुमत की सरकार की मांग की। इसके बाद राज्यपाल ने सभी विधायकों से पूछा कि वे स्वेच्छा से यहां आए हैं तो सभी ने हां कहा। किसी पर कोई दबाव तो नहीं बनाया गया, तो सभी ने ना कहा। इसके बाद राज्यपाल ने कहा कि मैं लोकतंत्र सम्मत निर्णय लूंगा। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से कहा कि आपके निर्देश के बाद भी विधानसभा में सरकार ने फ्लोर टेस्ट नहीं करवाया, कमलनाथ सरकार अल्पमत में है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा बहुमत में है।
दिग्विजय सिंह ने की राज्यपाल से मुलाकात
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने बाहर निकलकर कहा कि उनसे मेरे पुराने संबंध है, मैं इसी वजह से उनसे मिलने आया था। हमारे बीच राजनीतिक को लेकर कोई बात नहीं हुई।
भाजपा विधायकों से भरी हुई बसें पहुंची राजभवन
भाजपा विधायक शिवराज सिंह चौहान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 48 घंटे के अंदर मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गई है, इस पर कल सुनवाई होगी। मध्य प्रदेश विधानसभा के 26 मार्च तक स्थगित होने के बाद भाजपा नेता अपने विधायकों को लेकर राजभवन पहुंचे। यहां राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड कराई जाएगी। भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार के पास बहुमत नहीं है राज्यपाल के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद फ्लोर टेस्ट नहीं कराया गया, हम सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं। हम होंगे कामयाब गाना गाते हुए भाजपा विधायक विधानसभा से निकले।
मंत्री ने पूछा, भाजपा प्रधानमंत्री की बात से सहमत है या नहीं
मध्य प्रदेश में विधानसभा स्थगित होने पर मंत्री तरुण भनोत ने भाजपा से सवाल पूछा कि वे अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात से सहमत है कि नहीं। उन्होंने ही राज्यों को कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं, इसको लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है। ऐसे में सियासत करना उचित नहीं है। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि सरकार पूरी 5 साल चलेगी। भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस के विधायक बंधक हैं, यह अरविंद भदौरिया के बयान से स्पष्ट हो गया है। उन्होंने कहा है कि मैं बेंगलुरु जा रहा हूं, उनसे मिलने के लिए।
12:19 PM
मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी भाजपा
भाजपा विधायक अरविंद भदौरिया ने बताया कि कांग्रेस सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, हम राज्यपाल लालजी टंडन को स्थिति से अवगत कराने के लिए राजभवन जा रहे हैं। इसके बाद हम सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाएंगे।
12:16 PM
मंत्री गोविंद सिंह ने उठाया कोरोना का मुद्दा
संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने विधानसभा में कोरोना वायरस को लेकर विषय उठाया और कहा कि यह विश्वव्यापी संकट है, कई देश इससे प्रभावित हैं, मेरा प्रस्ताव है कि विधानसभा की कार्रवाई को स्थगित किया जाए। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में है वहीं पूर्व मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह सरकार कोरोना की आड़ लेकर फ्लोर टेस्ट से बचना चाहती है सरकार अल्पमत में है। विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने आसंदी से व्यवस्था देते हुए कहा कि हम सभी कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है केंद्र सरकार ने भी इसे महामारी कहा है। केंद्र सरकार की ओर से कई गाइडलाइन जारी की गई है, केरल, ओडिशा सहित कई विधानसभा स्थगित हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों से इस महामारी को लेकर बात की है, विधायक जनता सहित मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च 2020 को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।
12:01 PM
26 मार्च को राज्यसभा चुनाव भी
मध्य प्रदेश से खाली हुई राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव भी होना है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस विधायकों पर व्हिप का पालन न करने पर कार्रवाई भी हो सकती है। विधानसभा स्थगित होने के बाद विपक्ष के विधायकों ने बाहर आकर हंगामा किया और स्पीकर से मिलने भी पहुंचे। उधर दिग्विजय सिंह राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने राजभवन पहुंचे।
11:46 AM
कोरोना के चलते 26 मार्च तक विधानसभा स्थगित
फ्लोर टेस्ट के घमासान के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए सदन को 26 मार्च तक स्थगित कर दिया। इस पर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया और कहा कि सरकार फ्लोर टेस्ट से डर रही है।
मध्यप्रदेश के घटनाक्रम पर दिल्ली में हुई मोदी- शाह समेत बड़े नेताओं की बैठक
मध्यप्रदेश में जहां सियासी घटनाक्रम जारी है, वहीं दिल्ली में भी भाजपा के बड़े नेताओं की बैठक हुई। नरेंद्र सिंह तोमर के घर हुई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी मौजूद रहे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जेपी नड्डा से बात की है। दिल्ली से भाजपा के बड़े नेता भोपाल के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
11:34 AM
भाजपा विधायक बोले- राज्यपाल की इच्छा का सम्मान करो
राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा में कहा कि सभी सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ सलाह देना चाहता हूं, जो स्थिति है उसमें सभी का दायित्व है कि शांतिपूर्ण तरीके से संविधान द्वारा निर्देशित परंपरा और नियमों के साथ पालन करें ताकि मध्य प्रदेश का जो गौरव है, उसकी लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन हो सके। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव इस दौरान बीच में खड़े हुए और कुछ बोलना चाहा तो सत्तापक्ष की ओर से विरोध किया गया। राज्यपाल के जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव राज्यपाल द्वारा राज्य सरकार को लिखे गए पत्र को पढ़ते रहे वहीं सत्तापक्ष की ओर से लगातार विरोध किया जाता रहा। विधानसभा में बढ़ते हंगामे के कारण अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी इस दौरान मुख्यमंत्री के आसपास मंत्री और विधायक खड़े रहे।
11:27 AM
राज्यपाल के जाने के बाद विधानसभा में हंगामा
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित भाजपा विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग की। कांग्रेस विधायकों ने इसका विरोध किया। लगातार हंगामे के बीच पक्ष और विपक्ष द्वारा एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।
सीएम ने लिखा राज्यपाल को पत्र, ऐसे स्थिति में फ्लोर टेस्ट अलोकतांत्रिक
सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंड के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में सरकार का फ्लोर टेस्ट कराना आलोकतांत्रिक होगा। वे लगातार बेंगलुरु में कांग्रेस विधायकों के बंधक बनाने की बात कह रहे हैं। उधर विधानसभा में अध्यक्ष एनपी प्रजापति की उपस्थिति में वंदे मातरम का गान हुआ, इसके बाद अध्यक्ष अपनी कुर्सी छोड़कर नीचे उतरे और सभी सदस्यों का अभिवादन किया। इसके बाद सभी को राज्यपाल लालजी टंडन के विधानसभा सत्र के अभिभाषण का इंतजार करने लगे।
10:43 AM
मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायकों का पहुंचना जारी
कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का विधानसभा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बसों में बैठकर भाजपा और कांग्रेस विधायक विधानसभा पहुंचे। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर विधानसभा के सभी कर्मचारी चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं। यहां सभी के लिए सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। विधानसभा में आने वाले विधायकों को मास्क भी दिया जा रहा है।
09:59 AM
मंत्री लाखन सिंह ने कहा, फ्लोर टेस्ट के लिए हम तैयार
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री लाखन सिंह यादव का बयान, फ्लोर टेस्ट के लिए सरकार तैयार है, हमारी सरकार पूरे 5 साल चलेगी। गोपाल भार्गव के अल्पमत सरकार होने के बयान पर उन्होंने कहा कि भार्गव के कहने से क्या होता है। विधायक उनके पास बंधक हैं, मुख्यमंत्री कह चुके हैं फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। फ्लोर टेस्ट को कार्यसूची में क्यों नहीं लिया यह विधानसभा अध्यक्ष बता सकते हैं।
09:55 AM
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- विधायकों को बंधक बनाकर बनाए वीडियो
मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखा है और उनके वीडियो बनाकर रीलीज किए जा रहे हैं। सरकार गिराने का भाजपा ने नया तरीका निकाल लिया है, पहले दूसरे के विधायकों को लालच देकर साथ लाओ और फिर बंधक बनाकर उनका वीडियो बनाओ, इसके बाद उन वीडियो को एक-एक करके रीलीज करो। ऐसा करके भाजपा
09:15 AM
विधानसभा में सुरक्षा को लेकर हो रही जांच
मध्य प्रदेश विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके पहले विधानसभा में सुरक्षा जांच की जा रही है। डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड द्वारा पूरे सदन की जांच की गई है। गौरतलब है कि फ्लोर टेस्ट को लेकर आज सदन में जमकर हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं। विधानसभा के आस-पास पुलिस ने धारा 144 लगा दी है।
09:03 AM
बेंगलुरु में मौजूद विधायकों को हिप्नोटाइज किया गया : मंत्री पीसी शर्मा
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि बेंगलुरु में मौजूद हमारे विधायकों हिप्नोटाइज किया गया है और डराकर रख गया है। उन्हें वापस मध्य प्रदेश लौटने की अनुमति भी नहीं दी गई है, उनके परिवार के लोग परेशान हो चुके हैं।
धिक्कार है ऐसे विधायकों पर जो अपने आपको बेच रहे हैं : लक्ष्मण सिंह
गुना के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद डैमेज कंट्रोल के लिए जिला कांग्रेस की पहली बैठक हुई। जिसमें चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर करोड़ों रुपए की बात हो रही है। यह संविधान और आपके अधिकारों का अपमान है। धिक्कार है ऐसे विधायकों पर, जो अपने आपको बेच रहे हैं। क्या करेंगे वह करोड़ों रुपए का। दो समय की रोटी ही सब खाते हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केवल वही पार्टी विधायकों की खरीद-फरोख्त करती है।
06:37 AM
सीएम कमलनाथ बोले, बंधक विधायकों के स्वतंत्र होने के बाद फ्लोर टेस्ट
मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार यह कहते आ रहे हैं कि वे फ्लोर टेस्ट को तैयार हैं, लेकिन जब तक बेंगलुरु में बंधक उनके विधायकों को स्वतंत्र नहीं किया जाता, तब तक फ्लोर टेस्ट नहीं हो सकता। इस बात को आज भी उन्होंने दोहराया है। वे कह रहे हैं कि उनके विधायकों के जो इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे गए हैं, उनकी पुष्टि के लिए विधानसभा अध्यक्ष के सामने विधायकों को पेश होना जरूरी है। इस्तीफों को लेकर प्रलोभन या दबाव जैसी परिस्थितियां को लेकर जब तक विधानसभा अध्यक्ष संतुष्ट नहीं हो जाते, तब तक उनकी प्रमाणिकता साबित नहीं होगी। इसके बिना फ्लोर टेस्ट का कोई मतलब नहीं है। वे रविवार को भी अपनी सरकार की मजबूती के मुद्दे पर आश्वस्त नजर आए।
06:35 AM
राज्यपाल ने देर रात सीएम कमलनाथ को किया तलब
कांग्रेस द्वारा बजट सत्र के पहले दिन फ्लोर टेस्ट ना कराए जाने के तमाम प्रयासों के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने रविवार की मध्य रात्रि में मुख्यमंत्री कमलनाथ को राजभवन तलब किया। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा चलती रही। मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के लिए वह तैयार हैं। फ्लोर टेस्ट कैसे होगा, इसका फैसला विधानसभा अध्यक्ष करेंगे। वह इस संबंध में सुबह स्पीकर से चर्चा करेंगे। राजभवन के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है कि संविधान की मर्यादा बनी रहे, राजभवन भी यही चाहता है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री का राज्यपाल को जवाब बड़ा मासूमियत भरा है।
06:32 AM
सियासी संकट पर राजभवन ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट
राज्यपाल के निर्देशों के उल्लंघन और अवहेलना पर राजभवन अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। राजभवन के सूत्रों का दावा है कि संविधान की वर्जनाएं टूटने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी। इस मुद्दे पर केंद्र को रिपोर्ट भेजी गई है। सियासी संकट से जुड़ी हर गतिविधियों पर राजभवन अपनी नजर बनाए हुए है। राजभवन से राष्ट्रपति सचिवालय, प्रधानमंत्री कार्यालय एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाने वाली रिपोर्ट में इन सभी गतिविधियों का भी जिक्र किया गया है। मामले पर राजभवन ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में है। संविधान के उल्लंघन की स्थिति पर संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग भी किए जाने की तैयारी है।
02:18 AM
मानेसर में पिछले चार दिनों से ठहरे भाजपा के लगभग 100 विधायक आधी रात बाद विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। भोपाल विमानतल से तीन बसों में भरकर सभी विधायकों 2 होटलों में ठहराया गया है। भारी पुलिस बल विमानतल पर मौजूद था। विधायको को लेने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,विधायक अरविंद भदौरिया समेत अनेक नेता मौजूद थे।
11:22 PM
दिल्ली से भाजपा विधायकों को भोपाल लाया जा रहा है। भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए।
11:16 PM
भाजपा विधायक संजय पाठक ने मीडिया के सवालों पर कहा कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में है। 101 प्रतिशत भाजपा फिर सरकार बनाएगी।
11:05 PM
दिल्ली विमानतल पर बाउंसर्स की सुरक्षा में भाजपा विधायकों को निकाला गया। कुछ विधायकों को तो हाथ पकड़कर ले जाया गया। विधायकों काे मीडिया से बचाने का प्रयास किया गया।
10:57 PM
दिल्ली में भाजपा विधायक संजय पाठक ने कहा कि एक भी विधायक पार्टी लाइन से बाहर नहीं जाएगा।
10:52 PM
दिल्ली में भाजपा विधायकों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा की मप्र में फिर से सरकार बनने जा रही है।
10:51 PM
कुछ भाजपा विधायकों ने मीडिया के सवालों पर कहा कि हम एकजुट हैं। वहीं बेंगलुरु में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों को सुरक्षा घेरे में रखा गया है।
10:48 PM
मानेसर से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक। दिल्ली से भोपाल के लिए होंगे रवाना।
10:43 PM
विधानसभा में कल नहीं होगी कार्यमंत्रणा समिति की बैठक
भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा, लेकिन इसके पहले होने वाली कार्यमंत्रणा समिति की बैठक नहीं होगी। विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति समिति के सभापति हैं और इसमें सत्ता पक्ष व प्रतिपक्ष के वरिष्ठ सदस्य रहते हैं। समिति सदन में होने वाली गतिविधियों की प्राथमिकता और समय तय करती है। बताया जा रहा है कि सोमवार की गतिविधि पहले से निर्धारित होने की वजह से कार्यमंत्रणा समिति की बैठक मंगलवार को होगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक सदन की कार्यवाही सीधे राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण से शुरू होगी।
सरकार की उपलब्धि और कार्यक्रमों का रहेगा ब्योरा
अभिभाषण सरकार की दिशा और कार्यक्रम बताने का जरिया होता है। कमलनाथ सरकार ने बीते एक साल में क्या काम किए हैं। किस वर्ग के लिए क्या कदम उठाए हैं और आगामी योजनाएं क्या हैं, इसका ब्योरा अभिभाषण में रहेगा। सूत्रों के मुताबिक अभिभाषण में सभी विभागों की उपलब्धियों के साथ आगामी कदमों को शामिल किया गया है।
10:29 PM
मानेसर से रवाना होते समय भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विक्टरी का साइन दिखाया।
10:29 PM
मानेसर से दो बसों और चार कार में रवाना हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक।
10:28 PM
मानेसर से निकले भारतीय जनता पार्टी के विधायक दिल्ली होते हुए भोपाल आएंगे।
10:20 PM
गोपाल भार्गव ने कहा कि हमारे सभी 107 विधायक कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।
10:20 PM
गोपाल भार्गव ने कहा कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वे नियमों के तहत इस पर निर्णय लेंगे। सरकार फ्लोर टेस्ट से बचने का प्रयास कर रही है।
10:19 PM
राज्यपाल से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने देर रात को बताया कि कल राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष और सरकार को निर्देश दिया था कि 16 मार्च को अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट करवाएं। लेकिन दुख की बात यह है कि आज जो विधानसभा की कार्यसूची में केवल अभिभाषण को लिया गया। यह राज्यपाल के निर्देश का उल्लंघन और असंवैधानिक है। हमने विरोध के तौर पर ज्ञापन दिया है और इसे राज्यपाल के निर्देश की अवमानना है। राज्यपाल खुद सरकार को अल्पमत में बताकर फ्लोर टेस्ट का कह चुके हैं।
10:14 PM
दिल्ली से 145 सीटर चार्टर्ड प्लेन से भोपाल आएंगे भाजपा के विधायक। सूत्रों के अनुसार भोपाल की होटलों या सीहोर के एक रिसोर्ट में इन्हें रुकवाया जा सकता है।
10:13 PM
मानेसर से भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को अब भोपाल लाया जा रहा है। सोमवार से आरंभ हो रहा है मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र। राज्यपाल से फिर मिलने पहुंचे भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव।
10:03 PM
मानेसर में ठहरे भारतीय जनता पार्टी के विधायक भोपाल के लिए रवाना हो गए।
09:59 PM
कमलनाथ सरकार ने विवेक जौहरी को दो साल तक डीजीपी बने रहने का आदेश जारी किया।
09:12 PM
राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा कि हाथ उठाकर हो गिनती।
09:04 PM
मध्य प्रदेश विधानसभा ने बजट सत्र के पहले दिन की कार्यसूची जारी की लेकिन इसमें फ्लोर टेस्ट का उल्लेख नहीं जबकि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद ही फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं।
08:51 PM
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई। फ्लोर टेस्ट होगा। हम सब कमलनाथ सरकार के साथ हैं।
08:44 PM
सीएम कमलनाथ के निवास पर आयोजित बैठक के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि जनकल्याणकारी योजनाओं और बजट सत्र के बारे में चर्चा की गई। कांग्रेस विधायक दल की बैठक समाप्त। बाला बच्चन के अनुसार 100 से अधिक विधायक बैठक में थे।
07:53 PM
बेंगलुरु में रह रहे सिंधिया समर्थक विधायकों के सोमवार को भोपाल पहुंचने की संभावना। स्पीकर को पत्र लिखकर इस्तीफा मंजूर करने का आग्रह किया। उपस्थित होने पर जान को खतरे की आशंका जताई।
07:39 PM
मप्र विधानसभा सत्र में मंत्रियों, विधायकों, सचिवालय स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों एवं पत्रकारों के अलावा किसी को नहीं मिलेगा प्रवेश। स्पीकर ने सदन की सभी दीर्घाओं के प्रवेश पत्र पर लगाई रोक। विधायकों, सुरक्षा कर्मियों, पत्रकारों और स्टाफ को पहनना होंगे मास्क एवं सभी दीर्घाओं में सैनिटाइजर रखवाया जा रहा है।
07:38 PM
आईटीसी रिसोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को लेने बस पहुंचाई गई।
07:36 PM
सीएम कमलनाथ के आवास पर आयोजित कांग्रेस विधायकों की बैठक में करीब 80 विधायकों के पहुंचने की सूचना। कुछ मंत्री बैठक में नहीं पहुंचे हैं। निश्चित संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी।तरुण भनोत के अनुसार बैठक में बजट प्रस्तावों पर चर्चा वहीं मंत्री सचिन यादव के अनुसार सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार।
07:35 PM
भोपाल में सीएम कमलनाथ अपने विधायकों के साथ कर रहे हैं बैठक। वहीं विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने की राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात।
07:33 PM
मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच आलोक चंसोरिया बने निजी विवि आयोग के अध्यक्ष।
07:27 PM
दिल्ली में अमित शाह के निवास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य नेताओं की बैठक समाप्त। मध्य प्रदेश की राजनीति के मौजूदा हालातों पर चर्चा ।
07:11 PM
भोपाल- महाधिवक्ता की टीम में बड़ा बदलाव : महाधिवक्ता कार्यालय से हटाए गए 33 अधिवक्ता। जबलपुर से 9, इंदौर से 13 और ग्वालियर से 11 शासकीय अधिवक्ताओं को पद से हटाया गया। ग्वालियर में पदस्थ अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी को किया गया कार्यमुक्त। राजीव शर्मा को बनाया गया ग्वालियर दफ्तर में अतिरिक्त महाधिवक्ता। जबलपुर में 4 , इंदौर में 13 और ग्वालियर दफ्तर में 8 नए शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति। मौजूदा शासकीय अधिवक्ताओं के कार्यकाल में की गई 1 साल की वृद्धि। महाधिवक्ता शशांक शेखर की अनुशंसा पर विधि विधायी विभाग ने जारी किए आदेश।
No comments:
Post a Comment