राष्ट्रीय अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन दीपा शर्मा जी एवं राष्ट्रीय महासचिव मंगला जोशी जी ने ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन के मंच से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन भार्गव के नाम की घोषणा की एवं प्रदेश सचिव गौरव शर्मा बामोर के नाम की घोषणा कीl
ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन भोपाल मैं दिनांक
23/02/ 2020 रविवार को संपन्न हुआ विप्र बंधुओं ने काफी संख्या में उपस्थित होकर अधिवेशन का मान बढ़ाया विभिन्न विभिन्न प्रांतों से पदाधिकारी गण उपस्थित हुए सभी ने यथाशक्ति ब्राह्मण समाज के मदद के लिए तत्पर रहने के लिए आश्वासन दिया और विभिन्न क्षेत्रों में जो सराहनीय कार्य चल रहे हैं उनको सबके सामने अवगत कराया यह अधिवेशन शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा और रोजगार के ऊपर आधारित था इसमें उड़ीसा से महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश से राजस्थान से और भी विभिन्न प्रांतों से विप्र समाज के वरिष्ठ लोग एवं मातृशक्ति भी उपस्थित रहे पंडित रामनारायण अवस्थी जी के अथक प्रयास से एवं उनकी टीम जो विगत 1 वर्ष से इस कार्य में संलग्न थी उन्होंने प्रत्येक मध्य प्रदेश के जिले में जाकर समाज के लोगों से जनसंपर्क किया सोशल मीडिया के माध्यम से सबको अवगत कराया बीच-बीच में मीटिंग के लिए पदाधिकारियों की उनकी टीम ने जो आज कार्य किया है ब्राह्मण समाज को संगठित करने का वह वाकई में अनुकरणीय है अगर हमारी किसी सेवा से किसी समाज के व्यक्ति का कल्याण होता है तो हमें अपने आपको धन्य समझना चाहिए उड़ीसा से आए विप्र बंधुओं ने जो प्रकल्प चल रहे हैं महाराष्ट्र पधारी बहन मंगला जोशी जी विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय महासचिव है उन्होंने भी अपने वक्तव्य मुख्य रूप से यह अधिवेशन शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार एवं सुरक्षा पर आधारित था समाज के लोगों ने आह्वान किया कि हमें अपने अंदर कर्म कौशल को जागृत करना है और रोजगार देने वाले बनना है और अपनी बौद्धिक क्षमता के आधार पर अपनी विद्वत्ता का परिचय देते हुए आगे बढ़ना है इस तरह के आयोजन विगत 2 सालों से चल रहे हैं हम अगर विप्र समाज के बंधुओं के लिए काम कर सकें एवं दीपिका शर्मा मुंबई महाराष्ट्र से पधारी विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मुकेश शर्मा बदरवास शिवपुरी से पधारे उन्होंने ब्राह्मण समाज में ऊर्जा देने के लिए बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया समाज को प्रेरणा देने के लिए आज ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन राजधानी भोपाल में विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय महासचिव एवं विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगला जोशी योग दीपिका शर्मा द्वारा मंच के माध्यम से विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें शिवपुरी निवासी पवन भार्गव को राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एवं बामौर बदरवास निवासी गौरव शर्मा जी को प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी की घोषणा की विप्र एकता फाउंडेशन से ब्राह्मण समाज के अधिवेशन में शिवपुरी का परचम जो परचम लहराया भोपाल के निवासी पंडित राजेश व्यास जी एवं पंकज खमरिया जी भोपाल ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर शिवपुरी जिले का दात्व दिया गया था शिवपुरी जिले की समाज उनकी सदैव आभारी रहेगी एक शिवपुरी जिले के विप्र समाज द्वारा बताया जा रहा है कि हमारे लिए पंडित राजेश व्यास जी भोपाल बालों ने शिवपुरी शिवपुरी जिले की ब्राह्मण समाज को जो दिशा निर्देश दिए हैं शिवपुरी जिले की ब्राह्मण समाज द्वारा बताया जा रहा है कि हम व्यास जी के दिखाए हुए दिशा निर्देश पर हम सदैव कार्य करेंगे इसी प्रकार से हमारे लिए सदैव उनका मार्गदर्शन मिलता रहे हमारे लिए गर्व हनीय महसूस होता है कि हमाIरे लिए व्यास जी जैसा व्यक्ति अपनी जिले को मिला जिससे एक सूत्र में बंधकर शिवपुरी जिले की ब्राह्मण समाज कार्य करेगी एवं ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष शिवपुरी के पुरुषोत्तम कांत जी शर्मा पंडित महेश कुमार जी शर्मा राजकुमार सडैईया जी पंडित संतोष शर्मा जी शिक्षक पंडित गौरव शर्मा जी बामौर बदरवास पंडित मुकेश शर्मा आदर्श योग शिक्षक बदरवास पंडित अमित चतुर्वेदी पंडित पवन भार्गव शिवपुरी एवं प्रदेश एवं देश से विप्र समाज के वरिष्ठ लोगों ने शिवपुरी जिले का मान बढ़ाया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में ₹51000 की सहयोग राशि भेंट की सभी शिवपुरी से पधारे हुए एवं बदरवास से पधारे हुए विप्र बंधुओं को विप्र शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किए एवं प्रमाण पत्र दिया गया सभी विप्र बंधुओं ने अपना अपना परिचय एक दूसरे को दिया पंडित मुकेश शर्मा बदरवास ने जो महाराष्ट्र से पधारी हुई विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपा शर्मा एवं मंगला जोशी राष्ट्रीय महासचिव से स्वागत पत्रिका विमोचन करवाया आज का कार्यक्रम सफल आयोजन रहा ऐसे आयोजन आगामी समय में भी होंगे और विप्र समाज में चेतना का कार्य करेंगे पत्रकार बंधु भी काफी संख्या में मौजूद थे सबने अपने अपने क्षेत्र में चल रहे प्रकल्प ओं को बताया और आज के अधिवेशन के बारे में बता या भगवान परशुराम जी के कैलेंडर वितरित किए गए भोपाल टीम इस अधिवेशन के लिए साधुवाद के पात्र हैं पंडित गोविंद व्यास भोपाल वाले भी उपस्थित थे एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री पीसी शर्मा जी की धर्मपत्नी विभा शर्मा जीने भी अपने विचार व्यक्त किए सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला जी, एवं सुनील बाजपेई लखनऊ, दिनेश शर्मा भोपाल प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संंगठन, प्रदीप दुवे भोपाल ,दिपक रवल मंदसौर, हजारों की संख्या में विप्र समाज के वरिष्ठ जन मौजूद रहे ब्राह्मण समाज के महिला एवं पुरुष एवं बच्चों ने ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में बढ़ चढ़कर भाग लिया विप्र समाज के प्रदेश एवं देश से वरिष्ठ लोग पधारे ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन का कार्यक्रम सफल रहा आगे अगला कार्यक्रम परशुराम जी की जन्मस्थली जानापाव गांव में होने की संभावना है जिसकी सूचना पूर्व में विप्र बंधुओं को दे दी जाएगी
No comments:
Post a Comment