•••••••••••••••••••••••राजधानी के श्री परशुराम मंदिर में पंचांग विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित श्री पी सी शर्मा मा•जनसंपर्क मंत्री म• प्र• शासन एवं भृगु भार्गव बाह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्री रमेश शर्मा जी वरिष्ठ पत्रकार पंडित श्री गिरधर शास्त्री धर्माधिकारी विदिशा
पंडित श्री रामाधार व्यास शास्त्री पंडित श्री निर्मल भृगु डॉ राम वल्लभ आचार्य जी द्वारा दीप प्रज्वलित माल्याअर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
विद्वान मंडल विप्र बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में पंचांग एवं श्री परशुराम आरती का कैलेंडर विमोचन किया गया! इस अवसर पर श्री बांकेबिहारी सांस्कृतिक जन कल्याण समिति भोपाल एवं नव ऊर्जा सांस्कृतिक जन कल्याण समिति द्वारा अतिथियों का पुष्प हार शाल श्री फल से स्वागत किया गया ! इस अवसर पर पंचांग कर्ता पंडित मनोज व्यास संकलन कर्ता पंडित श्री रामाधार व्यास शास्त्री पंडित श्री गिरधर जी शास्त्री धर्माधिकारी विदिशा पंडित श्री रमेश शर्मा जी पंडित श्री निर्मल भृगु जी बासोदा पंडित श्री पुरुषोतम भार्गव बासोदा पंडित श्री मोहन जी दुवे परशुराम मंदिर भोपाल डॉक्टर रामवल्लभ जी आचार्य भोपाल का शाल श्री फल समृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया !
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम संयोजक पंडित राजेश व्यास द्वारा स्वरचित गीत प्रस्तुत किया गया ! विप्र बंधुओं की आशीषमयी गरिमामयी उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ ! इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी सदस्य गण पं• राजेश व्यास पं• बच्चन आचार्य प़ं•
विनोद शर्मा पं•पंकज खेंमरिया पं• अजय चतुर्वेदी पं• अभिषेक आचार्य
शिवपुरी से पंडित पवन भार्गव गौरव शर्मा बामोर
अभिजीत भार्गव पं• प्रदीप पुरोहित पं• नमन व्यास आयुष आचार्य सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे!इस अवसर पर पं• रामायण आचार्य पं•राकेश चतुर्वेदी। पंडित प्रेम गुरुजी पं• जगदीश शास्त्री पं• पुष्पेन्द्र मिश्रा पं• कोमल शर्मा पं• रामनारायण अवस्थी पं .प्रदीप मिश्रा एवं। विभिन्न प्रांतों से आये विप्र बंधु और मंदिरों के पुजारी सहित विद्वानोँ के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ
कार्यक्रम का संचालन पंडित बच्चन आचार्य ने किया एवं आभार पंडित दिनेश शर्मा ने व्यक्त किया !
No comments:
Post a Comment