शिवपुरी। शहर की तेज तर्रार पत्रकार खुश्बू शिवहरे को सोशल मीडिया फाउडेंशन का जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया है। उनकी नियुक्ति पर उनके इष्ट मित्र,मीडिया के साथी सहित परिवार के लोगों ने बधाईयां दी।
यह नियुक्ति सोशल मीडिया फाउडेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम शर्मा ने सचिव भूपेन्द्र शर्मा अऔर कार्यकारी अध्यक्ष जोनी प्रदीप शिवहरे की अनुशंसा पर की है। खुश्बू शिवहरे शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की पत्रकार है। उसकी नियुक्ति पर ललित मुदगल, पवन भार्गव ,जयराज सक्सेना,सतेन्द्र उपाध्याय,गजेन्द्र वर्मा,गिर्राज शर्मा,सुनील रजक,पूनम पुरोहित सहित सभी मित्रों ने शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment