बैराड। बैराड से दहेज एक्ट का काला सच सामने आ रहा हैं। 48 घंटे पूर्व बैराड पुलिस  ने बैराड में रहने वाले एक परिवार पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज किया गया हैं। इस दहेज एक्ट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि इस दहेज एक्ट में पीडिता अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने पति के बेडरूम में बेड पर पकडी गई थी। 

बताया गया हैं कि जुलाई 2018 में उक्त दहेज पीडिता अपनी शादी के तीन माह बाद ही अपनी ससुराल बैराड में आधी रात अपने ही पति के बेड पर अपने प्रेमी के साथ हमविस्तर होते ससुरालियो ने पकडा। बहू से क्रोधित सुसरालियो ने डायल 100 को कॉल किया।

पुलिस इस ओझा परिवार की बहू और उसके प्रेमी को थाने उठा लाई। पूछताछ में ओझा परिवार की बहू ओर उसके प्रेमी से पूछताछ की। पूछताछ में दोनो ने स्वीकार किया कि वह एक दोनो एक दूसरे से प्यार करते हैं और साथ में ही रहना चाहते है।

बताया जा रहा हैं कि इसके इस ओझा परिवार के बहू अपने मायके चली गई। अब इसी मामले में इस ओझा परिवार पर दहेज एक्ट का मामला बहू ने दर्ज करा दिया। इस ओझा परिवार ने कभी नही सोचा होगा जिस परिवार को वह घर की लक्ष्मी समझकर ला रहे है वह समाज में ससुरालियो पर एक कंलक लगा जाऐगी।