बेहतर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वाकेथॉन आयोजित  - The Sanskar News

Breaking

Sunday, February 9, 2020

बेहतर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वाकेथॉन आयोजित 

बेहतर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वाकेथॉन आयोजित 

शिवपुरी | 09-फरवरी-2020

0

 

   

    तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संस्था के तहत गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा इंधन की बचत, बेहतर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए चहलकदमी (वाकेथॉन) शिवपुरी शहर में 09 फरवरी को आयोजित  की गई। 
    अतिथि के रुप में गेल इंडिया लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक श्री मौलीनाथ भट्टाचार्य और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल उपस्थित रहे। इस अवसर पर गेल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निर्देशक श्री एस.एस.अग्रवाल एवं महाप्रबंधक श्री एन.के.परमार, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कवर, एसडीओपी श्री शिव सिंह भदोरिया सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न उपक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
    पैदल चहलकदमी (वाकेथॉन) रैली शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया पीजी कॉलेज शिवपुरी से शुरू होकर माधव चौक, तात्याटोपे चौक, गुरूद्धारा से होते हुए पुनः माधवचौक होकर शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया पीजी कॉलेज पर समाप्त हुई। रैली में स्कूल, महाविद्यालय, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, पुलिस प्रशासन से नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के लिए लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया और पांच विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पैदल यात्रा के लिए 5 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी जिसे तय समय सीमा में पूरा किया गया।
     अंत में रैली में भाग लेने वाले सभी नागरिकों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गयी। मुख्य अतिथि श्री मौलिनाथ भट्टाचार्य ने कहा कि पैदल चलने एवं साइकिल चलाने से ना केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में लाभ मिलता है बल्कि इससे हमारे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम किया जा सकता है। उन्होंने नगर वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वास्थ्य में सुधार के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए ईंधन पर निर्भरता को कम करके व्यायाम के महत्व को समझना होगा। प्रतिदिन पैदल चलना भी एक संपूर्ण व्यायाम है और यह आसान भी है। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न शहरों में सक्षम फिट इंडिया वाकेथॉन मनाया गया और अलग-अलग शहरों में रैली भी निकाली जा रही हैं। इसका उद्देश्य जन जागरूकता लाना है।

No comments:

Post a Comment