बड़ी खबर महिलाओं के लिए अलग से मैंखाने खोलें जाएंगे कमलनाथ सरकार महिलाओं के लिए अलग से आउटलेट खोलने की तैयारी - The Sanskar News

Breaking

Thursday, February 27, 2020

बड़ी खबर महिलाओं के लिए अलग से मैंखाने खोलें जाएंगे कमलनाथ सरकार महिलाओं के लिए अलग से आउटलेट खोलने की तैयारी

28 February 2020 संस्कार न्यूज़

बड़ी खबर : मप्र में महिलाओं के लिए शुरू होंगे मयखाने


भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अब महिलाओं के लिए शराब के अलग आउटलेट खोलने की तैयारी में है। प्रदेश के कुछ महानगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में चुनिंदा स्थानों पर ऐसे लिकर आउटलेट्स खोलने की योजना बना रही है जहां महिलाएं बेझिझक और बेहिचक शराब खरीद सकेंगी या बैठकर पी सकेंगी। इन आउटलेट्स में शराब की हाई क्वालिटी के ब्रांड्स ही मिलेंगे और पुरुषों को तभी एंट्री मिलेगी, जब वे परिवार यानि महिला के साथ होंगे। सरकार को लगता है कि यह बदला हुआ अंदाज महिलाओं को आउटलेट्स तक पहुंचाने में कामयाब रहेगा। 
सूत्रों की मानें तो इसके लिए प्रारंभिक योजना बन चुकी है। इस तरह के आउटलेट्स बड़े मॉल्स या बड़े सुपर बाजार में खोले जाएंगे। जहां विस्की और बीयर के हाई रेंज वाले वही उत्पाद रखे जाएंगे जो महिलाओं में ज्यादा लोकप्रिय हैं। सरकार का उद्देश्य महिलाओं को बार के अंदर जाने में होने वाली झिझक और हिचक को दूर करना है। इन आउटलेट्स में पीने के शौकीनों की आम भीड़ नहीं होगी। बिना परिवार के पुरुषों की एंट्री बंद रहेगी, इसलिए महिलाएं बेझिझक और बेहिचक आउटलेट्स में जाकर अपनी पंसदीदा शराब खरीद सकेंगी और वहां बैठ भी सकेंगी।  इस संबंध में कमलनाथ सरकार के आबकारी मंत्री ब्रिजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा इस बारे में अधिकारियों से मिलकर नीतिगत फैसले लिए जाएंगे। साथ ही बाकी सभी से राय भी ली जाएगी।  सूत्र बताते हैं कि महिलाओं के लिए खोले जाने वाले अहाते वातानुकूलित होंगे। दुकान लिए शराब की दुकाने खोलने वाली है। संचालकों को इसके लिए शॉप बार नवा वित्तीय वर्ष यानि अप्रैल 2020 में ये लाइसेंस लेना होगा, जिसका शुल्क नवे आउटलेट खुल जाएंगे। सभी दुकानें सालाना ठेका मूल्य का दो फीसदी होगा।
बीजेपी ने किया विरोध
कमलनाथ सरकार के इस फैसले की सुगबुगाहट मिलते ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है। बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महिलाओं के लिए शराब आउटलेट खोलना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। बीजेपी इसका विरोध करेगी। सारंग ने कहा मध्य प्रदेश की सरकार सिर्फ शराब परोसने में ज्यादा ध्यान दे रही है। 

No comments:

Post a Comment