शाला उपहार योजना के तहत स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था
-
शिवपुरी | 11-फरवरी-2020
शासकीय स्कूलों में फर्नीचर पंखे आदि उपलब्ध कराने के लिए शाला उपहार योजना चलाई जा रही है। जिसमें न केवल शासकीय विभाग बल्कि गणमान्य नागरिकों ने भी रुचि दिखाई है। योजना के तहत कई विभागों द्वारा जिले की शासकीय विद्यालयों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। मंगलवार को खनियाधांना विकासखंड के भितरगवां माध्यमिक विद्यालय में खनिज विभाग द्वारा फर्नीचर प्रदान किया है।
स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के साथ ही बेहतर अवसंरचना तैयार करने के लिए स्कूलों की पुताई साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने स्कूलों का भ्रमण कर एवं स्कूल के प्राचार्यों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे कि स्कूलों में सभी व्यवस्थाएं की जाएं। इसके साथ ही उन्होंने शाला उपहार योजना में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा था। जिसमें जनप्रतिनिधि या कोई भी आमजन स्वेच्छा से स्कूलों में दान दे सकता है। विभिन्न विभागों ने भी इसमें अपनी भूमिका सुनिश्चित कराई। चाहे आबकारी विभाग हो या खनिज, कृषि, खाद्य सभी विभागों ने किसी न किसी स्कूल में फर्नीचर उपलब्ध कराया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को स्कूलों में जमीन पर बैठकर ना पढ़ना पड़े। बच्चे पूरी सुविधा से पढ़ाई करें।
(1 days ago)
No comments:
Post a Comment