आरोपियों पर इनाम घोषित - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, February 12, 2020

आरोपियों पर इनाम घोषित

आरोपियों पर इनाम घोषित 

अशोकनगर | 12-फरवरी-2020


                   पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा विभिन्‍न अपराधों के आरोपी को बंदी बनवाने या बंदी बनवाने के लिए सही सूचना देने वाले व्‍यक्ति को पुरूस्‍कार की राशि से पुरूस्‍कृत किए जाने हेतु इनाम की राशि दिए जाने की घोषणा की गई है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिला अशोकनगर के थाना देहता अंतर्गत अपराध क्रमांक 20/2020 धारा 307,323,294,506,34 भादवि के आरोपियों गंगाराम पुत्र खचूरीलाल ऊर्फ खचोरा अहिरवार,दीपक पुत्र गंगाराम अहिरवार निवासीगण ग्राम धुर्रा तहसील ईसागढ हाल निवासी शंकर कॉलोनी अशोकनगर पर 05 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment