पड़ोरा उपकेन्द्र पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज  -  - The Sanskar News

Breaking

Saturday, February 1, 2020

पड़ोरा उपकेन्द्र पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज  - 

पड़ोरा उपकेन्द्र पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज 

शिवपुरी | 01-फरवरी-2020

0

 

    33/11के.व्ही.उपकेन्द्र पड़ोरा एवं लुकवासा का रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण क्रमशः 03 फरवरी एवं 04 फरवरी 2020 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 05 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त उपकेन्द्रों के बंद रहने से इनसे जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।  

(0 days ago)

No comments:

Post a Comment