स्टूडेण्ट पुलिस केडेट्स योजना 2019-2020 का हुआ समापन - The Sanskar News

Breaking

Saturday, February 1, 2020

स्टूडेण्ट पुलिस केडेट्स योजना 2019-2020 का हुआ समापन

प्रेस - नोट              दिनांकः- 01.02.2020
*स्टूडेण्ट पुलिस केडेट्स योजना 2019-2020 का हुआ समापन*

अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री राजाबाबू सिंह के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में चलाये जा रेहे स्टूडेण्ट पुलिस केडेट योजना वर्ष 2019-2020 का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री राजाबाबू सिंह रहे। श्री राजाबाबू सिंह द्वारा स्टूडेण्ट को स्टूडेण्ट पुलिस केडेट योजना के उद्येश्यों जैसे- कानून का सम्मान करना, अनुशासन, प्रकृति के प्रति लगाव, नैतिक मूल्यों के बारे में समझााया तथा इस योजना के बारे में विस्तृत रूप से बतााया, साथ ही इसकी सफलता पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को बधाई भी दी। कार्यक्रम में स्टूडेण्ट्स द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गई, बाद एडीजीपी महोदय द्वारा स्टेेडेण्ट्स को उनकी प्रस्तुतियों के लिए पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के द्वौरान एडीजीपी महोदय द्वारा माधव चौैक स्कूल के प्राचार्य श्री रोहणी जी एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती मोनिका तोमर को ‘बेटी की पेटी‘ भी वितरित की गई, जिसमें महिलायें एवं बालिकाऐं अपनी शिकायत अपनी पहचान बताये बिना भी डाल सकतीं जिनका त्वरित निराकरण किया जा सकेगा हैं। कार्यक्रम के अन्त में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।

इस अवसर पर अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री राजाबाबू सिंह, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, सीआरपीएफ कमाडेण्ट श्री सुरेश कुमार यादव, प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ शिवपुरी श्री एच.पी. वर्मा, एडीएम शिवपुरी श्री रंजीत सिंह बालौदिया, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, आईटीबीपी डिप्टी कमाडेण्ट, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया, प्रो.डीएसपी सुश्री कीर्ति नरवरिया, रक्षित निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी उनि. दीप्ति तोमर, सूबेदार गायत्री इटोरिया, सूबेदार प्रियंका घोष एवं डोनेट स्माईल फाउण्डेशन के संचालक अभय जैन और प्रबल अग्रवाल, परिवार परामर्श समिति के अध्यक्ष श्री आलोक इन्दोरिया तथा सिटी के चारों थानों के थाना प्रभारियों सहित स्टूडेण्ट पुलिस केडेट योजना में हिस्सा लेने वाले स्कूलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment