ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिखा स्वस्थ राजनीति का नजारा सिंधिया उमा भारती एवं कैलाश विजयवर्गीय ने एक दूसरे को गले लगाया - The Sanskar News

Breaking

Saturday, February 1, 2020

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिखा स्वस्थ राजनीति का नजारा सिंधिया उमा भारती एवं कैलाश विजयवर्गीय ने एक दूसरे को गले लगाया

Friday, 31 January 2020

उमा भारती ने सिंधिया को लगाया गले, विजयवर्गीय ने भी हालचाल पूछा


ग्वालियर। अक्सर एक-दूसरे पर कटाक्ष करने वाले नेताओं के बीच शुक्रवार शाम ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर स्वस्थ राजनीति का दृश्य देखने को मिला। यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का आमना-सामना हुआ तो समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उमाभारती के सामने जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया आए, उन्होंने गले लगाया और दुलार किया। सिंधिया का कुशलक्षेम भी जाना। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय भी ज्योतिरादित्य से गले मिले। 
दरअसल, शताब्दी एक्सप्रेस के जिस कोच से सिंधिया को दिल्ली जाना था, उसी से उमाभारती उतरीं। उन्होंने कोच से उतरते ही सिंधिया को गले लगा लिया और दुलार किया। थोड़ी ही देर में दूसरे कोच से उतरे कैलाश विजयवर्गीय भी ज्योतिरादित्य और उमाभारती के पास आ गए। कैलाश भी सिंधिया से मिले। कैलाश ने सिंधिया के कान में कुछ कहा और मुस्कुराए। इसके बाद सिंधिया ने उमा भारती को व्हीलचेयर पर बैठाने में मदद की। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रास्ता देने को कहा। इससे पहले नेताओं को आमने-सामने देखकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment