शिवपुरी में माँ काली भक्त मंडल द्वारा 1 वर्ष पूर्व लिए गए संकल्प को सिद्ध करते हुए आज माँ काली के दरबार में खीर का प्रसाद वितरण किया गया। माँ काली भक्त मंडल के सेवादार जीतू रघुवंशी ने बताया कि माता रानी की प्रेरणा से अक्टूबर 2018 से शुक्ल पक्ष की सप्तमी को प्रसादी वितरण शुरू किया जो लगातार सेवा भाव से माँ के आशीर्वाद से चल रहा है ।प्रारम्भिक दौर में यह संकल्प 5 लोगो के द्वारा किया गया था वर्तमान में भक्त मंडल का कारवां बढ़ता ही गया।आज इस भक्त मंडल में एक सेंकड़ा सेवादार सहभागिता निभा रहे है और यह सिलसिला माता रानी के आशीर्वाद से अनव्ररत रूप से जारी रहेगा।भक्त मंडल में सेवादार, जीतू रघुवंशी, ट्विंकल झा, गोपाल ओझा, बंटी धाकड़,अभय चौहान, राजवर्धन सिंह, एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव,मोनू नामदेव, उदय सिंह राजावत, अमन चोबे, प्रियांशु राठौर,सोनू ओझा, हेमन्त राठौर,रमेश भटनागर,पप्पा अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, आलोक कुशवाह, गोलू सोनी, देवेन्द्र भार्गव, मोनू राठौर,संदीप नगरिया, गौरव सिंह कुशवाह,दिग्गी राजा,हिमांशु अग्रवाल,रवि जैन,शैलेश शर्मा,सुनील भास्कर, अभिषेक,राजेन्द्र यादव,ब्रजेश कुशवाह,विजय श्रीधर एवं समस्त भक्त मंडल अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
Saturday, February 1, 2020

काली माता भक्त मंडल द्वारा माँ के दरबार में हर सप्तमी प्रसाद वितरण निरंतर जारी।
Tags
# शिवपुरी
Share This

About Pawan Bhargava
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment