अलवर में गिरा उल्का पिंड! तड़के 5 बजे रोशनी से जगमग हो उठा इलाका, देखें CCTV कैमरे में कैद घटना - The Sanskar News

Breaking

Thursday, February 13, 2020

अलवर में गिरा उल्का पिंड! तड़के 5 बजे रोशनी से जगमग हो उठा इलाका, देखें CCTV कैमरे में कैद घटना



14 फरवरी 2020 संस्कार न्यूज़।

अलवर के फौलादपुर की घटना

घटना अलवर जिले के शाहजहांपुर के फौलादपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे हुई है। अचानक आकाश से रॉकेट नुमा कोई वस्तु धरती की ओर आती दिखी। इस दौरान पूरा क्षेत्र तेज रोशनी से जगमग हो उठा। ऐसा लगा कि जैसे तड़के ही दोपहर हो गई हो।

भूकंप के हल्के झटके भी महसूस हुए

इस घटना के साथ ही इलाके में भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किए गए। पक्षियों ने चहचहाना शुरू कर दिया था। हालांकि उस समय अधिकांश लोग गहरी नींद में थे, मगर जिस किसी ने भी यह नजारा देखा वो चौंक गया। यह नजारा न केवल फौलादपुर बल्कि आस-पास के कई गांव-कस्बे में भी दिखाई दिया।


अजय चौधरी ने देखा यह नजारा

अलवर के कोटकासिम के अजय चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 5:00 बजे जब वह दूध लेने जा रहा था तो आसमां में घटी यह घटना देखकर चकित रह गया। दिन उगने के साथ ही लोगों में यह घटना चर्चा का विषय रही। कोई इसे उल्कापिंड बता रहा था तो यूएफओ। कोई इसे खगोलीय घटना से भी जोड़कर देख रहा था। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में प्रशासनिक स्तर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बाजार में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में यह घटनाक्रम रिकॉर्ड ​हुआ है।


क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इस संबंध में ज्योग्राफी के एसोसिएट प्रोफेसर मिलन्द कुमार यादव का कहना है कि ब्रह्माण्ड से ऐसे पार्टिकल पुच्छल तारा या उल्का पिंड आते रहते हैं, जिनमें यहां के घना वायुमंडल में घर्षण से इनमें आग लग जाती है और वे नष्ट हो जाते हैं। जब ये बड़े आकार के आते हैं तो धरती के समीप दिखाई देते हैं।

No comments:

Post a Comment