4 राजस्व निरीक्षक व 7 पटवारी स्थानांतरित - - The Sanskar News

Breaking

Thursday, February 6, 2020

4 राजस्व निरीक्षक व 7 पटवारी स्थानांतरित -

4 राजस्व निरीक्षक व 7 पटवारी स्थानांतरित 

सागर | 06-फरवरी-2020

    कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख द्वारा प्रशानिक आधार पर 4 राजस्व निरीक्षक एवं 7 पटवारियों को स्थानांतरित किया गया है।
   राजस्व निरीक्षक श्री थान सिंह गौड़ को बण्डा से देवरी तहसील में, श्री धीरजअसीम सोना को शाहगढ़ से केसली तहसील में, श्री योगेन्द्र चौधरी को खुरई से देवरी तहसील में एवं श्री प्रीतम सिंह ठाकुर को देवरी से खुरई तहसील में स्थानांतरित किया गया।
    इसी प्रकार पटवारी श्री धीरज मरावी एवं श्री पवन गौड़ का केसली से रहली, श्री हेमन्त कुमार अहिरवार का बीना से शाहगढ़, श्री दीपेश दांगी का केसली से देवरी, श्री मनीष सिंह चौहान का शाहगढ़ से सागर, श्री मनोज चौधरी का राहतगढ़ से सागर के पटवारी हल्का कर्रापुर एवं श्री सुनील जैन का सागर से राहतगढ़ तहसील में स्थानांतरण किया गया है।        

No comments:

Post a Comment