शिवपुरी पुलिस द्वारा 307 के मामले में फरार 5000 के ईनामी आरोपी किया गिरफ्तार* - The Sanskar News

Breaking

Sunday, February 23, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा 307 के मामले में फरार 5000 के ईनामी आरोपी किया गिरफ्तार*

*
*आरोपी पर पूर्व से 13 मामले हैं पंजीबद्ध, एक बार पुलिस अभिरक्षा से होे चुका है फरार*
दिनांक 22.02.20 को फरियादी जगदीश पुत्र अमान सिंह लोधी उम्र 56 साल निवासी रूपेेपुर द्वारा बताया कि आरोपी हनुमत पुत्र रामदयाल लोधी निवासी ग्राम रूपेपुर द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मुझसे गाली गलौज व झगड़ा किया और जान से मारने की नियत से गोली मारी जो फरियादी के पेट में दाहिने तरफ लगी। सूचना पर से थाना मायापुर में अपराध क्रमांक 17/20 धारा 307,294 भा द वि का आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना लेकर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी पिछोर श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मायापुर निरी. प्रवीण त्रिपाठी द्वारा उक्त गंभीर अपराध के अपराधी की तलाश शुरू की गई।
आज दिनांक 23.02.20 को थाना प्रभारी मायापुर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अभी ग्राम शेरगड़ में है सूचना पर से थाना प्रभारी मायापुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश हेतु रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा ग्राम शेरगड़ में दबिश देकर आरोपी हनुमत पुत्र रामदयाल लोधी निवासी ग्राम रूपेपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने उक्त घटना करना स्वीकार किया, बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 12 बोर की अधिया विधिवत बरामद किया गया। यह बताना उचित होगा कि उक्त आरोपी पर पूर्व से दुष्कर्म, मारपीट, चोरी, हत्या का प्रयास जैसे 13 अपराध पंजीबद्ध है, उक्त आरोपी पूर्व में भी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000 रू का ईनाम घोषित किया था।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरी. प्रवीण त्रिपाठी, उनि अंशुल गुप्ता, सउनि. चन्द्रभान भदौरिया, आर. योगेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बृजेश, मनीष, अरूण , संजय, विक्रांत एवं मआर. मालती धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment