करैरा थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश पुलिस ने शिनाख्तगी के लिए बटवाए मीडिया और आमजन को पर्चे
करैरा - प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना करैरा जिला शिवपुरी के अपराध क्रमांक 08/2020धारा 174जा.फौ.मे में दिनांक 16/02/2020को महुहर नदी के किनारे पतई पाटा मंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई करैरा पुलिस द्वारा आसपास शिनाख्तगी की कोशिश की गई पर कोई सफलता नहीं मिली इस अज्ञात म्रत व्यक्ती का हुलिया जिसकी उम्र लगभग 45वर्ष कद सामान्य जिसका वाये कान छिदा हुआ है और दाहिने हाथ में कडा और पेन्ट शर्ट पहने हुआ था।इस म्रत व्यक्ती के सम्वन्ध में अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो करैरा थाना प्रभारी के मोबाईल नम्बर 9977145600या फिर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 07049101055या जांच अधिकारी के मौबाइल नम्वर 9425489322पर दें ।
No comments:
Post a Comment