*शिवपुरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों का नशा करते हुए 2 आरोपी को दबोचा* - The Sanskar News

Breaking

Sunday, February 23, 2020

*शिवपुरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों का नशा करते हुए 2 आरोपी को दबोचा*

थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मोहनी सागर काॅलोनी के पास दो व्यक्ति मादक पदार्थों से नशा कर रहे हैं। सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा दो पुलिस टीमांे को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पहली पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो मोहनेश्वर मंदिर के पास एक व्यक्ति स्मैक का नशा करते हुए पकड़ा,नाम पता पूछने पर उसनेे अपना नाम राहुल पुत्र बृन्दावन राव उम्र 23 साल निवासी मोहनी सागर काॅलोनी शिवपुरी का होना बताया, दूसरी पुलिस टीम द्वारा शंकर जी के मंदिर के पास मोहनी सागर काॅलोनी शिवपुरी से गांजे का नशा करते हुए आरोपी विशाल पुत्र सोहन रजक उम्र 20 साल निवासी मोहनी सागर काॅलोनी को दबोचा बाद दोनों आरोपियों के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रथक-प्रथक प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment