14 फरवरीः डैमेज,कन्ट्रोल को लेकर क्षेत्र में दो दिग्गजों की धमक, सियासत का बाजार गर्म - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, February 12, 2020

14 फरवरीः डैमेज,कन्ट्रोल को लेकर क्षेत्र में दो दिग्गजों की धमक, सियासत का बाजार गर्म


पवन भार्गव


आगामी 14 फरवरी को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में होने बाले दो राजनीतिक कार्यक्रम भले ही सामान्य तौर पर भिन्न-भिन्न हों लेकिन दोनों ही कार्यक्रमों के कुछ खास मायने भी राजनीतिक चसमे से देखे जा सकते हैं एक ओर 14 फरवरी को कोलारस मुख्यालय पर कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आमजन से मुलाकात कर जनसमस्याऐं सुनेंगे तो बहीं दूसरी ओर भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व सिचाई मंत्री,दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा बदरवास के विजरौनी रोड़ पर स्थित बावू सिंह यादव के फार्म पर अभिनन्दन समारोह में सिरकत करेंगे ।इन दोनों ही कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र में डैमेज और कन्ट्रोल का खेल साफ तौर देखा जा सकता है जहाॅ विगत विधानसभा चुनाव में कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की हार के बाद लोकसभा चुनाव में भी कोलारस विस. से काग्रेस को हार का ही मूंह देखना पड़ा था यहां गौरतलब होगा कि कोलारस नगर परिषद क्षेत्र विगत तीन बार से कांग्रेस के खाते में जाता रहा है बावजूद इसके लोकसभा और विधानसभा में कोलारस नप.क्षेत्र से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था इससे भी बड़ी बात यह है कि कोलारस विस. कांग्रेस का गढ़ कही जाती है लेकिन विगत चुनावों के चैकाने बाले परिणामों ने सभी तथ्यों को उलट-पुलट करके रख दिया तो दूसरी ओर विगत दोनों ही  चुनावों में भाजपा की कमर तोड़ मेहनत और क्षेत्र में नरोत्तम मिश्रा की सक्रियता भी कुछ कम नहीं थी जिसका परिणाम भी देखने को मिला और कोलारस विधानसभा सहित लोकसभा सीट पर भाजपा को कोलारस विस. संजीवनी साबित हुई ।हालांकि चुनाव के बाद से नरोत्तम मिश्रा ने क्षेत्र से दूरी वना ली थी ।
लेकिन आगामी 14 फरवरी को दोनों दिग्गज नेताओं का कोलारस विस. में कार्यक्रम खासी चर्चा का विषय बन रहा है राजनीतिक गणितज्ञों की मानें तो यह कार्यक्रम डैमेज,कन्ट्रोल के खेल के साथ ही आगामी समय के लिये सतरंज की विसात विछाने के बरावर है जहां दोनों ही दिग्गज क्षेत्र में अपनी पकड़ को बरकार तथा मजवूती प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment