दिनारा नास्ते के पैसे मांगने पर होटल संचालक के साथ की मारपीट और दी जान से मारने की धमकी पुलिस ने किया बदमाशों को गिरफ्तार l - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 11, 2020

दिनारा नास्ते के पैसे मांगने पर होटल संचालक के साथ की मारपीट और दी जान से मारने की धमकी पुलिस ने किया बदमाशों को गिरफ्तार l



                  संस्कार न्यूज़़, 11 जनवरी 2020


दिनारा - आज सुबह करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग साढ़े दस बजे दिनारा के पुल नम्वर एक के पास स्थित पप्पू गुप्ता के होटल पर मातादीन यादव निवासी जरगंवा और उमेश यादव निवासी दवरा दिनारा ने आकर नास्ता किया और नास्ते के पैसे दिए वगैर जाने लगे तो होटल के संचालक जीतेन्द्र गुप्ता के द्वारा नास्ते के पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट कर दी और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे मौके पर लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया और इनमें से किसी ने पुलिस को फोन कर दिया तव दिनारा थाना पर पदस्थ सेवाराम पांडे के द्वारा मौके पर पहुंच कर दोनों बदमाशों को पकड़ कर दिनारा थाने में लाकर वंद कर दिया गया और फरयादी जीतेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट पर दिनारा पुलिस के द्वारा धारा 294,323,506,34की कायमी कर ली गई है और जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment