CAA विरोध: उमा भारती ने BJP MLA को बताया बेपेंदी का लोटा - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 30, 2020

CAA विरोध: उमा भारती ने BJP MLA को बताया बेपेंदी का लोटा


भोपाल. बीजेपी (BJP) की फायर ब्रांड नेत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के CAA विरोधी बयान पर तीखा हमला बोला है. उमा भारती ने उन्हें बेपेंदी का लोटा बता डाला. साथ ही कहा कि इस मामले में पार्टी के अध्यक्ष राकेश सिंह उनसे बात करेंगे. दरअसल, उमा भारती 29 जनवरी को सीहोर के प्राचीन सिद्धविनायक गणेश मंदिर पहुंची थीं, जहां उन्होंने यह बयान दिया. उमा भारती ने बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘वह एक विजातीय तत्व हैं, जो हमारे यहां आ गए हैं. वह बेपेंदी के लोटे हैं, जिनकी कोई विचारधारा नहीं हैं. जैसे सर में जूं काटने लगती है, वैसे ही बीच-बीच में यह लोग काटने लगते हैं.’

विधायक ने अपनी ही पार्टी पर बोला था हमला

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मैहर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने 28 जनवरी को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करते हुए कहा था कि सीएए से देश में गृहयुद्ध जैसी स्थितियां बन रही हैं, जो देश के लिए घातक है. उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सीएए लागू कर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया था. उन्होंने तंज कसा कि बीजेपी को भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को फाड़कर फेंक देना चाहिए और एक अलग से संविधान बनाकर उसके तहत देश को चलाना चाहिए.नारायण त्रिपाठी ने कहा था, ‘सीएए तो आप (बीजेपी) ले आए. अब भीमराव अंबेडकर के संविधान को फाड़कर फिंकवा दो, फिर बीजेपी का अलग से संविधान बन जाए और उस संविधान के तहत देश को चलाएं. भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि यहां सभी धर्म के लोग रहेंगे और हिन्‍दुस्‍तान चलेगा. संविधान में धर्म के नाम पर एवं नागरिकता के नाम पर देश का बंटवारा नहीं हो सकता.

No comments:

Post a Comment