दो मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 30, 2020

दो मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी

दो मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी 

छतरपुर | 30-जनवरी-2020
 खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि नियंत्रक रविन्द्र सिंह और जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक देवेन्द्र कुमार जैन द्वारा छतरपुर जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया जा रहा है।
    गत दिनों बिजावर स्थित मदीना और गुप्ता मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर उक्त दोनों मेडिकल स्टोर के संचालकों को कारण बताओे नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के समय मेडिकल स्टोर संचालकों से कोडीन फॉस्फेट कफ सीरप, अल्प्राजोलम और गर्भपात में उपयोग होने वाली दवाओं के बारे में जानकारी ली गई। मेसर्स मदीना मेडिकल स्टोर्स में फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाया गया। इसी तरह दोनों मेडिकल स्टोर्स में दवाओं के क्रय-विक्रय के रिकार्ड संधारण में अनियमितता मिली। निरीक्षण की कार्यवाही के दौरान कई मेडिकल संचालकों द्वारा मेडिकल स्टोर बंद कर दिए गए।
    औषधि निरीक्षक ने बताया कि औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम 1940 और नियमावली 1945 के नियमों और प्रावधानों के तहत मेडिकल संचालन सुनिश्चित करने और दवाओं का नशे के रूप में दुरूपयोग रोकने के उद्देश्य से विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आमजन से चिकित्सक की सलाह पर ही दवाएं खरीदने और दवा क्रय करते समय मेडिकल स्टोर से बिल प्राप्त करने का आग्रह किया है। आम नागरिक किसी भी दवाओं के नशे के रूप में दुरूपयोग से संबंधित कोई जानकारी अथवा सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में दे सकता है।  

No comments:

Post a Comment