वेतन निर्धारण अनुमोदन की समय-सीमा 31 जनवरी - - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 20, 2020

वेतन निर्धारण अनुमोदन की समय-सीमा 31 जनवरी -


आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल द्वारा वेतन निर्धारण अनुमोदन की समय-सीमा 31 जनवरी 2020 तक निर्धारित की गई है। इस दिशा में जिले के कार्यालय प्रमुखो को अवगत कराने की दिशा में निर्देश जारी कर दिये गये है।
   कोषालय अधिकारी श्री मुन्ना खान ने बताया कि जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख जिनके यहां वेतन निर्धारण प्रकरण अनुमोदन हेतु लंबित है, वे 31 जनवरी 2020 तक वेतन निर्धारण प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें, ताकि शासनादेशों के अनुसार कर्मचारियों को उनके ऐरियर व अन्य वित्तीय लाभ समय सीमा में प्राप्त हो सके व वेतन निर्धारण का कार्य शत प्रतिशत किया जा सके निर्देशों का कडाई से पालन किया जाए। इसके साथ ही 31 जनवरी 2020 की स्थिति में सभी कर्मचारियों के वेतन निर्धारण अनुमोदन का प्रमाण पत्र जिला पेंशन अधिकारी श्योपुर को प्रस्तुत किये जावे।

No comments:

Post a Comment