श्योपुर-सबलगढ़ लाईन पर बंद रहेगी विद्युत सप्लाई - - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 20, 2020

श्योपुर-सबलगढ़ लाईन पर बंद रहेगी विद्युत सप्लाई -

220 केव्ही सबलगढ -श्योपुर ट्रांशमिशन लाईन पर 21 जवरी 2020 को प्रातः 10 बजे से सायं 4.30 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
   महाप्रबंधक विद्युत कंपनी श्री दिनेश सुखिजा ने बताया कि यह सप्लाई 33 केव्ही फीडर  दांतरदा, सौठवा, गुरूनावदा, धीरोली, आसीदा, तिल्लीपुर, सोईकलां, बगडुआ, ढोटी, प्रेमसर, रामबाडी, मायापुर, गोरस, पालीरोड, धानमिल, जैदा, जानपुरा, पाण्डोला प्रथम, कलारना, बडौदा न्यू, सलमानिया, पाण्डोला द्वितीय, ललितपुरा, भूरवाडा, अलापुरा, विजयपुर, अगरा, दोर्द, वीरपुर इत्यादि पर बंद रहेगी। इंगित फीडरो पर आवश्यकतानुसार समय घटाया, बढाया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment