इस विशेष शिविर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विभिन्न दावों जैसे वेतन निर्धारण, अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि/समूह बीमा, सामान्य भविष्य निधि/विभागीय भविष्य निधि, पेंशन भुगतान आदेश, ग्रेज्युटी (ऑनलाईन) आदि के लंबित दावों का त्वरित निराकरण किया जायेगा। संभागीय पेंशन अधिकारी ने सभी कार्यालयों से अपील की है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित दावों के निराकरण के लिये समस्त अभिलेखों के साथ शिविर में उपस्थित होकर लंबित दावों का निराकरण करवायें।
दिनांक-18/01/2020
No comments:
Post a Comment