ऊर्जा विभाग पेंशनरों को सुविधाएं देने एवं उनकी समस्याओं के यथासंभव निराकरण के लिए तत्परता के साथ काम कर रहा हैं। - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 18, 2020

ऊर्जा विभाग पेंशनरों को सुविधाएं देने एवं उनकी समस्याओं के यथासंभव निराकरण के लिए तत्परता के साथ काम कर रहा हैं।

दिनांक-18/01/2020
   ऊर्जा विभाग पेंशनरों को सुविधाएं देने एवं उनकी समस्याओं के यथासंभव निराकरण के लिए तत्परता के साथ काम कर रहा हैं। पेंशनरों व बुजुर्गों के अनुभवों की आज सभी को जरूरत हैं। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने यह बात आज दोपहर स्थानीय रवीन्द्र नाटय गृह में आयोजित पेंशनरों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
    इस अवसर पर उन्होंने पेंशनरों के लिए जरूरी लाइफ सर्टिफिकेट की डिजिटल प्रक्रिया का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस प्रक्रिया से पेंशनरों को अब बिजली दफ्तर जाने से मुक्ति मिल जाएगी, वे आधार या थंब मशीन की मदद से अपने घर से ही यह सुविधा पा सकेंगे।  इससे वयोवृद्ध एवं बीमार पेंशनरों को सबसे ज्यादा सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने इस लाइफ सर्टिफिकेट प्रक्रिया के डिजिटलाइजेशन के महत्वपूर्ण कार्य के लिए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एमडी श्री विकास नरवाल को विशेष रूप से बधाई दी । श्री सिंह ने कहा कि पेंशनरों के पुराने एरियर भुगतान एवं इन्हें वर्तमान बिजली बिल में छूट कैसे दी जाए, इस पर गंभीरता से विचार होगा। उन्होंने  उन बैंकों से पेंशन हटाने को कहा , जो समय पर पेंशन जमा नहीं कर पा रही हैं।
   
   इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने पेंशनरों, संघ पदाधिकारियों एवं उनके परिजनों को श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।  एमडी श्री विकास नरवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने पेंशनरों के लिए प्रदेश में सबसे पहले डिजिटलाइजेशन का काम किया हैं, इससे हजारों पेंशनरों को मदद मिलेगी। अब तक उन्हें पेंशन पाने के लिए जीवित प्रमाण पेश करने लेखाधिकारी व डिविजन कार्यालय उपस्थित होना पड़ता था, इससे बुजुर्गों व बीमार पेंशनरों को परेशानी होती थी। अब घर से ही वे इस तरह का प्रमाण पेश कर अगले एक साल तक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। पेंशनर संघ की जानकारी श्री आर.सी. सोमानी व अन्य ने दी।
      सम्मेलन में जनप्रतिनिधि श्री सत्यनारायण पटेल, श्री रघु परमार, श्री अमन बजाज, बिजली उपभोक्ता फोरम के चैयरमैन श्री वी.के. गोयल, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सीजीएम श्री संतोष टैगोर, इंदौर के सिटी सर्कल सुप्रीडेंटेंट श्री अशोक शर्मा आदि समेत सैंकड़ों पेंशनर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment