
संस्कार न्यूज़
Gurugram, 02, Jan, 2020
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी गिरफ्तार हो सकती हैं. दरअसल पिछले हफ्ते जब सपना चौधरी दिल्ली के होटल में डांस करके लोगों का मनोरंजन कर रही थी, वहीं उनकी गाड़ी से हुए एक्सीडेंट के चलते गुरुग्राम के सदर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया. एक्सीडेंट 25 दिसम्बर को हुआ था, लेकिन नोटिस देने के बाद भी सपना चौधरी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची. अब गुरुग्राम सदर थाना के एसएचओ ने बुधवार को बताया कि अगर सपना चौधरी पुलिस का सहयोग नहीं करती हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
बीती 25 दिसम्बर को गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर के पास सिंगर सपना चौधरी की फॉच्र्यूनर गाड़ी नंबर-डीएल-10-सीके-9437 से एक कैंटर के साथ एक्सीडेंट हुआ था.
इस मामले में कैंटर चालक बिहार के भागलपुर जिला निवासी अमर ने गुरुग्राम के थाना सदर में शिकायत दी थी.
शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा कि वह अपना कैंटर लेकर जा रहा था. इसी बीच तेज गति से रफ ड्राइविंग तरीके से एक फॉच्र्यूनर गाड़ी ने कैंटर को ओवरटेक किया और उनके आगे आकर ब्रेक लगा दिये. इससे कैंटर को नुकसान पहुंचा. हालांकि उनकी गाड़ी को भी नुकसान हुआ. पता करने पर यह बात सामने आई कि वह गाड़ी सिंगर सपना चौधरी के नाम पर पंजीकृत है.
इस बाबत पुलिस का कहना है कि कैंटर चालक की शिकायत पर सपना चौधरी को जांच में शामिल होने के लिए सात दिन का नोटिस भेजा गया था. उन्होंने 30 दिसम्बर को आने के लिए कहा था, लेकिन वे नहीं आई. अब कानून के तहत पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज करना पड़ा.
No comments:
Post a Comment