पवन भार्गव
दिनारा /- ग्राम दिनारा में पिछोर रोड से पुराना दिनारा के लिए नई विद्युत लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है नई विद्युत लाइन बिछाने हेतु ठेकेदार के द्वारा हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है ठेकेदार चाहता तो इन पेड़ों की छंटाई करके भी विद्युत लाइन निकाल सकते थे या पेड़ों को छोड़कर भी लाइन निकली का सकती थी लेकिन ठेकेदार की हठधर्मिता के चलते पेड़ों को जड़ से ही मशीन से कटवा कर खत्म कर दिया गया सरकार द्वारा लाखो करोड़ो रुपए पर्यावरण की सुरक्षा हेतु विज्ञापन पर खर्च किए जाते है और सरकार मंशा पर उसके विभाग कुठाराघात करे इससे अधिक विडंबना और क्या होगी किसानों के द्वारा ठेकेदार को इन हरे-भरे पेड़ों को काटने के लिए मनाही भी की गई उसके बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा उक्त कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जो की चिंताजनक तथ्य है
ठेकेदार ने कई नीम के पेड़ सिर्स का पेड़ पीपल के पेड़ सहित कई पेड़ों को निशाना बनाया है निहाल लोधी , रमाबाई लोधी ,नरेंद्र लोधी निवासी पुराना दिनारा ने बताया कि हमारे से विद्युत लाइन निकली जा रही है ठेकेदार के द्वारा माना करने के बावजूद कई हरे पेड़ों को काट दिया गया है अगर वह चाहता तो पेड़ से अलग होकर भी विद्युत लाइन निकली जा सकती थी या पेड़ों की छटाई की जा सकती थी
विद्युत लाइन निकालने के लिए पेड़ों की छटाई की जाती है उसके लिए हमें परमिशन की आवश्यकता नहीं है अगर ठेकेदार के द्वारा पेड़ों को जमीन से कटवाए तो वह गलत है मै जानकारी करवाए लेता हूं - ऎस पी जैन जे ई मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केन्द्र दिनारा
आप बता रहे हो कि विद्युत विभाग ठेकेदार ने बिना परमिशन के पेड़ काटे हैं तो हम उस पर कार्रवाई जरूर करेंगे
ज्योति नायब तहसीलदार
No comments:
Post a Comment