- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भेदभावपूर्ण कार्रवाई को लेकर मोर्चा खोला
- अध्यक्ष के डुप्लेक्स तोड़े जाने को लेकर आक्रोश
शिवपुरी-
मिर्ची दलाल फिर से आया सामने मिर्ची दलाल को पैसे नहीं देने के कारण तोड़े गए डुप्लेक्स अग्रवाल समाज के लोगों ने लगाए आरोप !
एसडीएम साहब ने भी अतिक्रमण रोधी कार्रवाई इकतरफा की और जो अतिक्रमण भू माफियाओं द्वारा किए गए हैं उन पर भी कार्रवाई आज दिनांक तक क्यों नहीं !
प्रशासन की कार्रवाई शक के घेरे में और भी अवैध अतिक्रमण है उन्हें आज तक क्यों नहीं तोड़ा गया!
हाथ में बैनर लिए ज्ञापन सौंपने आईं महिलाएं-
शिवपुरी में जिला प्रशासन की एंटी माफिया मुहिम विवादों में हैं। कारण यह है कमलनाथ सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं लेकिन शिवपुरी में तो अतिक्रमण हटाओ मुहिम चल रही है और यह मुहिम गरीबों तक सीमित रह गई है। यही बात मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की महिलाओं ने भी कलेक्टर को ज्ञापन देते वक्त कही। कलेक्टर परिसर में ज्ञापन देने आईं अग्रवाल समाज की महिलाओं ने आरोप लगाए कि शिवपुरी एसडीएम ने मनमानी की और एकतरफा कार्रवाई की।
अध्यक्ष ने फिर दोहराए आरोप-
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने ज्ञापन देते वक्त पत्रकारों से चर्चा में एक बार फिर से यह आरोप दोहराए कि शिवपुरी एसडीएम के कुछ दलालों में उनसे संपर्क कर पांच लाख रुपए की डिमांड की थी। यह डिमांड उन्होंने पूरी नहीं की तो उनके डुप्लेक्स तोड़ दिए गए। जबकि उन्होंने अपना प्रकरण न्यायालय में लगा रखा था। अध्यक्ष ने आरोप लगाए कि उनके द्वारा दिए गए गए दस्तावेज भी एसडीएम ने देखना मुनासिब नहीं समझा और मनमानी की।
No comments:
Post a Comment