संजीवनी क्लिनिक में संविदा मेडिकल आफिसर के चयन हेतु वॉकइन इंटरव्यू - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 4, 2020

संजीवनी क्लिनिक में संविदा मेडिकल आफिसर के चयन हेतु वॉकइन इंटरव्यू

संजीवनी क्लिनिक में संविदा मेडिकल आफिसर के चयन हेतु वॉकइन इंटरव्यू 

उज्जैन | 04-जनवरी-2020
उज्जैन शहर में दो स्थानों पर अतिशीघ्र संजीवनी क्लिनिक प्रारम्भ किये जाने हैं। संजीवनी क्लिनिक हेतु संविदा मेडिकल आफिसर का चयन वॉकइन इंटरव्यू के माध्यम से जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया जाना है। संविदा मानव संसाधन मेन्युअल के प्रावधानों के अनुसार संविदा आधार पर मासिक बेस 25 हजार रुपये के मान से प्रतिमाह 25 ओपीडी प्रतिदिन तथा 25 ओपीडी देखने के बाद 40 रुपये प्रति ओपीडी के मान से अधिकतम 75 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। संविदा मेडिकल आफिसर को संजीवनी क्लिनिक में आने वाले सभी मरीजों की इंट्री टेबलेट पर संधारित करना होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि इच्छुक मेडिकल आफिसर्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय (मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन छटी मंजिल) में प्रात: 11 से 5 बजे तक अपने आवेदन समस्त दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं। मेडिकल आफिसर को टेबलेट चलाने का ज्ञान आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment