अवैध खनिज माफियाओ पर सत्त हो रही कार्यवाही से मचा हड़कम्प - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 7, 2020

अवैध खनिज माफियाओ पर सत्त हो रही कार्यवाही से मचा हड़कम्प

अवैध खनिज माफियाओ पर सत्त हो रही कार्यवाही से मचा हड़कम्प 

बड़वानी | 07-जनवरी-2020
  जिले में अवैध रेत खनन, परिवहन के विरूद्ध सत्त चल रही कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। मंगलवार को भी पुलिस, राजस्व, मायनिंग विभाग की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न स्थानो से 5  टेªक्टर ट्राली एवं 1 डम्पर को अवैध रेत, गिट्टी, मिट्टी का परिवहन करते हुये जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। 
         जिला खनिज अधिकारी श्री  रविन्द्र परमार से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को अपर कलेक्टर श्रीमती राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रावत के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन करते हुये चिपयाखेड़ी गोई नदी से 02 ट्रेक्टर ट्राली एवं  बड़वानी बायपास से 01 डम्पर जप्त कर कलेक्टरेट कार्यालय परिसर में खडा करवाया गया है। इसी प्रकार ग्राम जोगवाड़ा गोई नदी से अवैध रेत उत्खनन, परिवहन करते हुये 02 ट्रेक्टर ट्राली तथा अवैध मिट्टी उत्खनन, परिवहन करते हुये सेंधवा रोड से 01 ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर एस.डी.एम. कार्यालय परिसर सेंधवा में खड़ा किया गया है। 
          इसी प्रकार टीम द्वारा ग्राम छोटा बडदा पुनर्वास स्थल के भैरव मंदिर के सामने मनोहर पिता विश्राम जाट के अवैध कब्जाकर बनाये जा रहे मकान के सामने से सैकड़ो टेªक्टर ट्राली संग्रहित रेत, गिट्टी जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

No comments:

Post a Comment