इग्नू में जनवरी सत्र 2020 में एस.सी. एवं एस.टी. वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शुल्क में छूट - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 7, 2020

इग्नू में जनवरी सत्र 2020 में एस.सी. एवं एस.टी. वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शुल्क में छूट

इग्नू में जनवरी सत्र 2020 में एस.सी. एवं एस.टी. वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शुल्क में छूट 

बड़वानी | 07-जनवरी-2020
 इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा एस.सी. एवं एस.टी. वर्ग के विद्यार्थियों हेतु 127 डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर शुल्क की पूर्णतः छूट दी जा रही है। ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को इग्नू की वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन (http://ignouadmission.samarth.edu.in/) आवेदन कर सकते है। सभी विद्यार्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन होगी। 
    इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र जनवरी 2020 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। शैक्षणिक पाठ्क्रमों में आवेदन क अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 निश्चित की गई है। इग्नू द्वारा संचालित छः माह के पाठ्यक्रम अन्य महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ भी कर सकते है।  
    इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा शासकीय कन्या महाविधालय बड़वानी में नियमित अध्ययन केन्द्र संचालित है। जिसमें संचालित होने वाले कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि कोर्सेस में मुख्य रूप से बीए, बीकॉम, बीएस डब्ल्यू. एमएस डब्ल्यू, पीजीडीआरडी, सीआरडी, सीबीएस, सीएनसीसी, सीएसडब्ल्यू, सीजेएस, सीबीएम, पीजीडीडीएम, डीएनएचई, सीसीपी, पीजीडीयूपीडीएल, डीईसीई, आदि शामिल है एवं इग्नू में संचालित सभी कोर्स अनुसुचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 एवं अन्य प्रवेश सम्बंधी जानकारी हेतु इग्नू अध्ययन केन्द्र समन्वयक शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी डॉ विक्रमसिंह चौहान से सम्पर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment