नगर परिषद बदरवास में गंदगी का आलम वर्षों से जमे हुए जनप्रतिनिधि का नहीं गया स्वच्छता की ओर ध्यान
बरसों बाद भी नहीं बना पाए नालियां जहां बनी वहां हुई फॉर्मेलिटी जहां देखो गंदगी कीचड़ का आलम गंदगी से जनता त्रस्त ही बेहाल नहीं दे रहे जनप्रतिनिधि ध्यान
चुनाव आते ही जनप्रतिनिधियों को आता है जनता का ध्यान विकास के नाम पर करोड़ों रुपया का किया बंटाधार
आज गरीबों के आशियाने टूटे जनप्रतिनिधियों को नहीं आया ध्यान जनता रोते हुए भटक रही रोड़ों पर चुनाव आते ही जनता का आएगा ख्याल
शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील बदरवास में देखने को मिलता है कि वर्षों से राज कर रहे नगर पंचायत पर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि जब बदरवास की जनता पर हुआ प्रहार अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष साहब नजर नहीं आए बिल्कुल कुछ समय पूर्व बदरवास में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को टोड़ा गया पूरा बदरवास नगर पंचायत की लापरवाही से गरीबों को आश्वासन देकर गरीबों के मकान अतिक्रमण में बनवा दिए नगर पंचायत अध्यक्ष को सूचित करना था कि हां पर मकान ना बनाएं समय वह भी आएगा आपके मकान प्रशासन द्वारा टोड दिए जाएंगे अपने खुद के वोट बैलेंस के लिए बचाने के लिए गरीबों के अतिक्रमण में मकान बनवा डाले जब गरीबों के मकान टूटे और गरीब हुए घर से बेघर अध्यक्ष साहब नजर नहीं आए नगर में जब अध्यक्ष साहब को गरीबों ने किया कॉल तो उनका फोन बताया स्विच ऑफ मानना है कि अध्यक्ष साहब को चुनाव के समय ही गरीब भोली-भाली जनता याद आती है वरना जनता को भूल जाते हैं बदरवास नगर में हुआ अत्याचार गरीबों पर गरीब हुए घर से बेघर सड़कों पर अपना कर रहे हैं समय व्यतीत वर्षों से जमे हुए जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए नजर आ रहे हैं बदरवास नगरवासी
जल्द ही खुलेगी बदरवास नगर पंचायत की भ्रष्टाचार की पोल !
पवन भार्गव संस्कार न्यूज़ प्रधान संपादक
7000094067 - 9755274367
No comments:
Post a Comment