एमडीएम बनाने वाले समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 18, 2020

एमडीएम बनाने वाले समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

एमडीएम बनाने वाले समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी 

अलिराजपुर | 18-जनवरी-2020
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसके मालवीय ने प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय बडदला के महिला स्वयं सहायता समूह को अनुबंध समाप्ति संबंधित कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। उक्त कार्रवाई समूह द्वारा शाला में उपस्थित होकर भोजन नहीं बनवाने तथा मीनू अनुसार भोजन प्रदाय नहीं किये जाने, उपस्थित बच्चों के अनुसार पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं बनाया जाता है। उक्त समूह को तीन दिवस में उत्तर प्रस्तुत करने का कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। संतोषप्रद उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर समूह का अनुबंध निरस्ती की कार्रवाई सुनिष्चित की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment