पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिये निकाली रैली
-
शिवपुरी | 18-जनवरी-2020
जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशन में डॉ.ए.एल.शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली जिला चिकित्सायलय शिवपुरी से होते हुये गुरूद्वारा, माधव चैक व कोर्ट रोड से “पोलियो का करो ऐसा उपाय चाहे तब भी लौट न पाये” अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को आने वाले हर पोलियो चक्र में पोलियों की खुराक अवश्य पिलाये ताकि पोलियो वापस न आ सके इत्यादि नारे लगाते हुये रैली निकाली गई। अभियान के अंतर्गत 19 जनवरी 2020 रविवार पल्स पोलियो के दिन जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इस अभियान में 2 लाख 83 हजार 596 अनुमानित बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जावेगी। इसके लिये जिले भर में 1957 बूथ बनाये गये है। उक्त अभियान में 220 सुपरवाइजरों की सेवायें ली जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपील की गई कि वे 19 जनवरी 2020 को बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के अपने सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाये।
जिला चिकित्सानलय परिसर में शनिवार को आयोजित रैली में सिविल सर्जन डॉ.एम.एल अग्रवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, आरएमओ डॉ.राजकुमार ऋषीश्वर, नेत्र चिकित्सक डॉ गिरीश चतुर्वेदी भाग लिया। रैली में डीपीएम डॉ.शीतल व्यास, डीपीएचएनओ श्रीमती शोभना दर्पे, डिप्टी एमईआईओ श्रीमती विजय लक्ष्मी जेउरकर, डीसीएम श्री आनंदमोहन माथुर, एलडीसी फॉर एमआईएस श्री सुनील जैन, व्हीकसीसीएम श्री श्रीकांत त्रिपाठी, श्री ब्रजेन्द्र परिहार कोल्डचैन हेण्डलर, रैफिजिरेटर मैकेनिक श्री मुकेश कुमार गुप्ता, आशा सहयोगिनी, शहरी आशा, विकासखण्ड सतनबाडा की पुरूष व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं फैमिली हेल्थी इंडिया की टीम व कल्पतरू संस्थान ने भी अपनी सहभागिता निभाई।
No comments:
Post a Comment