छतरपुर मे एक नवविवाहिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है ,नवविवाहिता निकिता विश्वकर्मा ने एडीशनल एस पी को दिये शिकायती आवेदन मे आरोप लगाये है ,कि उसने 25 तारीख को अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज की थी ,जिस पर उसके माता पिता ने सिविल लाईन थाने मे शिकायत दर्ज करा दी ,इसी मामले को लेकर वह और उसके पति प्रिंस भटनागर थाने गये थे ,वह उनके बयान लेने पर टी आई विनायक शुक्ल के इशारे पर महिला आरक्षक ने उस पर बयान बदलने का दबाब बनाया ,लेकिन वह बयान बदलने से इंकार किया ,तो महिला आरक्षक ने उससे निवस्त्र कर पिटाई और उसके पति जेठ के साथ मारपीट कर उन पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया ,इसी की शिकायत वह एडीशनल एस पी के पास दोषी पुलिस वालो पर कारवाई की मांग को लेकर वह अपने ससूराल वालो के एस पी आँफिस आई थी ,लेकिन महिला की शिकायत पुलिस वालो के खिलाफ होने की वजह पुलिस के आलाधिकारी इस मामले मे कुछ भी बोलने बच रहे है।
Tuesday, January 28, 2020

विवाह करने वाली युवती का आरोप,पुलिस ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा
Tags
# छतरपुर
Share This

About Pawan Bhargava
छतरपुर
Labels:
छतरपुर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment