
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला बिहार के सीतीमढ़ी जिले से है. जहां ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौत के बाद मृतकों के घर में मातम का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना अंतर्गत आवापुर गांव की है. जहां ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक एक सनकी पति ने अपनी पत्नी और एक बच्चे का गला रेतकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी पति ने अपनी एक बच्ची की गला दबाकर भी हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
बता दें कि पति कमलेश चौधरी ने अपनी पत्नी एक 12 वर्षीय बेटे और एक बेटी को टेगारी से काट कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी पुपरी संजय पांडेय, बाजपट्टी के थानाध्यक्ष मौके पर पहुचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले में ग्रामीणों ने आरोपी पति कमलेश चौधरी उर्फ छोटे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, आपसी कलह के कारण पति कमलेश ने घटना को अंजाम दिया. आरोपी के पुत्र एवं पुत्री ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात्रि उसके पिता ने उसकी माता एवं उसके भाई बहन को टेगारी से काट कर घर से भाग निकले. बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.
No comments:
Post a Comment