
, हम सब जेल जाएंगे
भोपाल / भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में आई हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यदि विजयवर्गीय व उनके साथियों पर कोई भी अनुचित कार्यवाही की गई तो भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। हम सब कैलाश के साथ जेल जाएंगे। ऐसी जानकारी है कि विजयवर्गीय व कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुआ है। राज्य सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि उन्हें जेल भेजा जा सकता है। यदि एेसा हुआ तो विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय इंदौर के गरीबों के रक्षक हैं। उनने जो बात कही, वह वैसी ही है जैसी की दुष्यंत कुमार ने अपनी गजल में लिखा है। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए। कांग्रेस के नेता इसका अर्थ भी निकालेंगे।
No comments:
Post a Comment