जंगल में पेड़ से लटका प्रेमी युगल का शव बरामद, फैली सनसनी, संस्कार न्यूज़ , January 10, 2020
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के अगरा थाना क्षेत्र के जंगल में एक कटीले पेड़ से लटका प्रेमी युगल का शव बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अर्रोद गांव में रहने वाले राजकुमार प्रजापति (22) का प्रेम संबंध अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला राधा कुशवाह (23) से लंबे समय से चल रहा था। छह माह पूर्व दोनों घर से भाग भी चुके थे, लेकिन दोनों के परिजनों की बातचीत के बाद ये अपने-अपने घर लौट आए। राजकुमार सेना की तैयारी करने कुछ समय से मुरैना में था, जो बुधवार को अपने गांव आया था।
इसके बाद कल सुबह से राजकुमार व राधा लापता थे। गांव वालों ने जब इसकी छानबीन शुरू की, तो इनकी लाश कल घने जंगल में एक कटीले पेड़ पर लटकी मिली। युवक के परिजनों ने इनकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment